Bihar, Jharkhand Coronavirus:  बिहार में मंगलवार (16 जून) को कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6810 पर पहुंच गई। हालांकि, 24 घंटों के दौरान कुल 345 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अभी तक 4571 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं और अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

बिहार सरकार राज्य के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना की रैंडम सैंपल टेस्टिंग करेगी। यानी मॉल,  हाट, सब्जी मंडी, मछली बाजार और ग्रामीण बाजार समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सरकार रैंडम टेस्टिंग कराएगी ताकि कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके। राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचे किसी भी शख्स में अगर लक्षण दिखता है तो उनकी अनिवार्य टेस्टिंग की जाएगी।

बिहार के पटना में अब तक 317, भागलपुर 336, बेगूसराय 318, मधुबनी 296, खगड़िया 296, रोहतास 278, मुंगेर 273, सीवान 255, पूर्णिया 243, कटिहार 228, जहानाबाद 198, नवादा 187, मुजफ्फरपुर 182, सुपौल 179, बांका 176, गोपालगंज 175, दरभंगा 165, समस्तीपुर 170, सारण 160, बक्सर 156, पू. चंपारण 153, भोजपुर 158, नालंदा 150, मधेपुरा 145, कैमूर 140, गया 137, औरंगाबाद 135, शेखपुरा 130, किशनगंज 128, सीतामढ़ी 120, सहरसा 116, प. चंपारण 116, वैशाली 115, अररिया 89, लखीसराय 73, अरवल 78, शिवहर 69 और जमुई में 53 मरीज मिले हैं।

देश में कोरोना से जुड़े हर अपडेट की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1839 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।   स्वास्थ्य विभाग की ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के 1839 संक्रमितों में से 1121 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 709 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि नौ की मौत हो चुकी है।

Live Blog

08:39 (IST)17 Jun 2020
झारखंड में 46 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1839 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के 1839 संक्रमितों में से 1121 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 709 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि नौ की मौत हो चुकी है।

07:59 (IST)17 Jun 2020
भीड़भाड़ वाले इलाकों में होगी रैंडम टेस्टिंग

बिहार सरकार राज्य के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना की रैंडम सैंपल टेस्टिंग करेगी। यानी मॉल,  हाट, सब्जी मंडी, मछली बाजार और ग्रामीण बाजार समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सरकार रैंडम टेस्टिंग कराएगी ताकि कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके। राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचे किसी भी शख्स में अगर लक्षण दिखता है तो उनकी अनिवार्य टेस्टिंग की जाएगी।

07:39 (IST)17 Jun 2020
बिहार में कुल मरीज हुए 6810

बिहार में मंगलवार (16 जून) को कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6810 पर पहुंच गई। हालांकि, 24 घंटों के दौरान कुल 345 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अभी तक 4571 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं और अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

06:30 (IST)17 Jun 2020
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 39 की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 6810 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रदेश में मंगलवार तक वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6810 हो गये ।

06:05 (IST)17 Jun 2020
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस से एक की मौत

बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से एक-एक व्यक्ति की जान गई है। वहीं आंध्र प्रदेश और पंजाब में चार-चार, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में तीन-तीन, तेलंगाना में दो लोगों की जान गई। 

05:50 (IST)17 Jun 2020
गलवान घाटी में बिहार के जवान के शहादत पर नीतीश ने जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत-चीन की सीमा पर स्थित गलवान घाटी में बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिघरा ग्राम निवासी हवलदार सुनील कुमार की शहादत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

05:24 (IST)17 Jun 2020
सरकारी राइफल से गोली लगने से जवान की मौत

बिहार के दरभंगा जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आवास पर मंगलवार सुबह एक सिपाही की अपनी सरकारी राइफल (एसएलआर) से गोली लगने से मौत हो गई ।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि आरक्षी चिंटू पासवान की किस परिस्थिति में मौत हुई, इसकी जांच की जा रही है।

04:47 (IST)17 Jun 2020
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 46 नये मामले, कुल संख्या 1839 हुई

झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1839 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के 1839 संक्रमितों में से 1121 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 709 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि नौ की मौत हो चुकी है। 

21:18 (IST)16 Jun 2020
इन जिलों में कोरोना के चलते हुई मौतें

कोरोना से अब तक वैशाली, जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।

20:20 (IST)16 Jun 2020
बिहार में पिछले 24 घंटे में 155 नए मामले

बिहार के स्वास्थ्य सचिव  लोकेश कुमार ने कहा कि  अबतक कुल 130783 सैम्पल जांच की गयी है। कुल 6736  कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। पिछले24 घंटे में कोविड-19 के 155 नये मामले आये हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 345 लोग ठीक होकर अपने घर वापस गये हैं।

18:32 (IST)16 Jun 2020
किन जिलों में कितने मामले

बिहार के पटना में अब तक 317, भागलपुर 336, बेगूसराय 318, मधुबनी 296, खगड़िया 296, रोहतास 278, मुंगेर 273, सीवान 255, पूर्णिया 243, कटिहार 228, जहानाबाद 198, नवादा 187, मुजफ्फरपुर 182, सुपौल 179, बांका 176, गोपालगंज 175, दरभंगा 165, समस्तीपुर 170, सारण 160, बक्सर 156, पू. चंपारण 153, भोजपुर 158, नालंदा 150, मधेपुरा 145, कैमूर 140, गया 137, औरंगाबाद 135, शेखपुरा 130, किशनगंज 128, सीतामढ़ी 120, सहरसा 116, प. चंपारण 116, वैशाली 115, अररिया 89, लखीसराय 73, अरवल 78, शिवहर 69 और जमुई में 53 मरीज मिले हैं।

17:51 (IST)16 Jun 2020
बिहार में अब तक एक लाख 30 हजार सैंपल की जांच हुई

बिहार में अब तक एक लाख तीस हजार कोरोना सैंपल की जांच हुई है। जिनमें से 6736 केस पॉजिटिव मिले हैं और 4571 मरीज ठीक हो चुके हैं।

16:38 (IST)16 Jun 2020
पटना एनएमसीएच से कोरोना पॉजिटिव मरीज भागा, पुलिस ने दानापुर में पकड़ा

पटना के एनएमसीएच अस्पताल से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने की खबर है। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दानापुर में पकड़ लिया। जिसके बाद उसे फिर से अस्पताल लेकर आया गया।

15:09 (IST)16 Jun 2020
24 घंटे में 261 नए मरीजों की पहचान

बिहार में पिछले 24 घंटे में 261 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 187 सोमवार को जबकि 74 की पहचान मंगलवार को हुई है। पिछले 24 घंटे में 251 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में कुल 4226 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, अब तक 41 की मौत हो चुकी है।

13:01 (IST)16 Jun 2020
बिहार में कहां, कितनी मौत?

वैशाली, जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।

12:38 (IST)16 Jun 2020
बिहार- 74 नए मरीज मिले, कुल संख्या 6736 हुई

 बिहार में मंगलवार (16 जून) को 74 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6736 हो गई है।इससे पहले सोमवार (15 जून) को कोरोना के 187 नए मरीज मिले थे। जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6662 हो गई  थी।

12:08 (IST)16 Jun 2020
6662 मरीजों में किस जिले में कितने?

बिहार में कुल 6662 कोरोना पॉजिटचिव मरीज हैं। इनमें 327 मरीजों के साथ भागलपुर टॉप पर बना हुआ है। इसके अलावा पटना में 313, बेगूसराय में 308, मधुबनी में 296, खगड़िया में 293, रोहतास में 276, मुंगेर में 272, सीवान में 255, पूर्णिया में 242 मरीज हैं। कटिहार में 227, जहानाबाद में 196, नवादा में 184, मुजफ्फरपुर में 180, सुपौल में 177, बांका और गोपालगंज में 175-175, दरभंगा में 164, समस्तीपुर में 162, सारण में 160, बक्सर 156, पू. चंपारण और भोजपुर में 153-153, नालंदा में 148, मधेपुरा में 145, कैमूर में 139, गया में 137, औरंगाबाद में 134, शेखपुरा में 130, किशनगंज में 125, सीतामढ़ी में 120, सहरसा में 116, प. चंपारण में 115, वैशाली में 114, अररिया में 89, लखीसराय में 72, अरवल 70, शिवहर में 68 और जमुई में 53 मरीज मिले हैं।

11:37 (IST)16 Jun 2020
नवादा पहुंचे 2689 प्रवासी श्रमिक

इस बीच 2,689 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवादा पहुंचे। यूपी एवं एमपी से आज (मंगलवार) सुबह दो ट्रेन  नवादा रेलवे स्टेश पर पहुंचीं। इनमें दो हजार 689 श्रमिक सवार थे। सभी मजदूरों को बस से उनके गांव भेज दिया गया। इससे पहले ट्रेल से उतरने पर अधिकारियों की देखरेख में सभी प्रवासियों की  मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग हुई।

11:18 (IST)16 Jun 2020
पिछले 24 घंटे में 10,667 नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 667 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी पर ब्रेक लगाता है। हालांकि, इस दौरान 380 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है। इनमें से 1,53,178 एक्टिव केस हैं और 1,80,013 मरीज ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 9,900 हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

10:36 (IST)16 Jun 2020
झारखंड- अब तक 1477 प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अब 850 एक्टिव केस हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में 104 और ग्रामीण क्षेत्रों में 746 एक्टिव केस हैं। शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 51 और रांची में 25 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 51.35 फीसदी है। अब तक 1477 प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव मिले हैँ, जिनमें से 749 श्रमिक ठीक हो चुके हैं।

09:48 (IST)16 Jun 2020
झारखंड में 18 जून से डोर-टू-डोर सर्वे

झारखंड में 18 जून से सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण का काम प्रारंभ किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि इसके तहत प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य की सघन जांच की जाएगी। साथ ही बरसात के दौरान डेंगू एवं कालाजार जैसी बीमारियों से बचाव के लिए रसायन का छिड़काव भी किया जायेगा।

09:16 (IST)16 Jun 2020
झारखंड में स्वस्थ होने की दर 51.33 फीसदी

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा। कुलकर्णी ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के 1,793 मामले सामने आए हैं ,जिनमें 1000 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और नौ लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में अभी कुल 784 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है।

08:12 (IST)16 Jun 2020
झारखंड में 11वीं मौत, कुल मरीज 1807

झारखंड में सोमवार को कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1807 हो गई है। सोमवार को मिले मए मरीजों में पूर्वी सिंहभूम के 21, खूंटी के 6, रांची के 6, चतरा के 5, लोहरदगा के 3, हजारीबाग के 1 और पश्चिमी सिंहभूम के 1 मरीज शामिल हैं। सोमवार को रांची के रिम्स में कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। गुमला के 81 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

07:42 (IST)16 Jun 2020
किस जिले में कितने मरीज?

सोमवार को मिले 187 नए पॉजिटिव मामलों में पूर्णिया के 22, मुजफ्फरपुर के 18, दरभंगा के 15, पूर्वी चंपारण के 12, मधुबनी के 12, बेगूसराय में 10 और औरंगाबाद के 7 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा सहरसा में 8, पश्चिम चंपारण में 7, गया में 6, सुपौल में 5, जहानाबाद में 4, किशनगंज में 4, नालंदा में 4, नवादा में 3, मधेपुरा में 3, बांका में 3, अरवल में 3, जमुई में 2, खगडिय़ा में 2,अररिया में 1, भागलपुर में 1, कैमूर में 1, समस्तीपुर में 1, शिवहर और सीतामढ़ी में भी एक-एक मरीज मिले हैं।

06:54 (IST)16 Jun 2020
बिहार में मौत का आंकड़ा हुआ 41

बिहार में सोमवार (15 जून) को कोरोना के 187 नए मरीज मिले। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6662 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में राज्य में 251 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को नवादा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 41 हो चुका है।

06:35 (IST)16 Jun 2020
बिहार में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 6581  हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक संक्रमण के मामलों की संख्या 3,32,424 बताई है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 9,520 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 1,69,798 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

06:02 (IST)16 Jun 2020
झारखंड सरकार ने 50 हजार सखी मंडलों को करोड़ों रुपए की धनराशी सौंपी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य के 50 हजार सखी मंडलों को 75 करोड़ रुपए की राशि आनलाइन अंतरित की जिससे हर सखी मंडल को 15-15 हजार रुपए अनुदान के रूप में प्राप्त हुए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस राशि से सखी मंडलों से जुड़े लगभग छह लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा। इससे उन्हें आजीविका को सशक्त करने का मौका मिलेगा। सखी मंडलों को धन दिए जाने के इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी, सशक्त बनाना और आजीविका से जोड़ना सरकार की विशेष प्राथमिकता है।  

05:44 (IST)16 Jun 2020
झारखंड में छह लाख 89 हजार से अधिक प्रवासी लौटे

झारखंड अब तक छह लाख 89 हजार से अधिक लोग राज्य के बाहर से लौट चुके हैं जिनमें से पांच लाख 11 हजार 663 लोगों को प्रवासी मजदूर के रूप में चिह्नित किया गया है। झारखंड के कोरोना संबंधित मामलों के मुख्य नोडल पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रोजेक्ट भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अबतक 6 लाख 89 हजार से अधिक लोग राज्य के बाहर से झारखण्ड आ चुके है। वापस लौटे प्रवासियों में से 5 लाख 11 हजार 663 लोगों को प्रवासी मजदूर के रूप में चिन्हित किया गया है।

05:19 (IST)16 Jun 2020
कोरोना वायरस: झारखंड में स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत, 18 जून से शुरू होगा स्वास्थ्य सर्वेक्षण

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा।

23:07 (IST)15 Jun 2020
सारण के इन इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन

सारण के जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम अंतर्गत साहेबगंज के उत्तर में साहेबबगंज चौक,आर्य समाज गली से दक्षिण जाने वाली गली,दक्षिण में मिश्रीलाल स्कूल गेट से पूरब में सुनार पट्टी से दक्षिण जाने वाली गली, एवं पश्चिम में गणेश बर्तन वाली गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

22:34 (IST)15 Jun 2020
बिहार के इन जिलों में हुई कोरोना से मौतें

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 38 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, सीतामढी, सिवान एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

21:58 (IST)15 Jun 2020
बेतिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 120 के करीब

प्रदेश के बेतिया जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 116 पहुंच गई है। जिले में अब तक 75 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। वहीं जिले में अभी भी 41 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

21:17 (IST)15 Jun 2020
पूर्णिया में कोरोना वायरस के 14 नए संक्रमित मिले

बिहार के पूर्णिया जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का मिलना लगातार सामने आ रहा है। सोमवार को जिले में 14 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं, किशनगंज के कोचाधामन में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला। इसके अतिरिक्त कटिहार के कोढ़ा और कुर्सेला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

20:40 (IST)15 Jun 2020
छपरा पुलिस लाइन में कोरोना का एक केस मिला

राज्य के सारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। इनमें से एक केस पुलिस लाइन में मिला है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है।

20:15 (IST)15 Jun 2020
बेतिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 116 के पार

राज्य के बेतिया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 116 के पार पहुंच चुकी है। जिले में अब तक 75 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण के 41 मामले सक्रिय हैं।

19:38 (IST)15 Jun 2020
झारखंड में होगा डोर टू डोर कोरोना टेस्ट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने डोर टू डोर कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार राज्य में 18 जून से कोरोना टेस्ट अभियान की शुरुआत की जाएगी।

19:12 (IST)15 Jun 2020
मधुबनी में 11 कोरोना मरीजों की पुष्टि

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को मधुबनी जिले में कोरोना के 11 मरीजों की पुष्टि हुई। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में राजनगर के 6, पंडौल के 2, बासोपट्टी, जयनगर और लौकही इलाके में 1-1 व्यक्ति शामिल है।

18:40 (IST)15 Jun 2020
झारखंड में कोरोना से एक और मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1762 हो गई है।

17:43 (IST)15 Jun 2020
किशनगंज सदर अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग शुरू

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच किशनगंज सदर अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग शुरू की गई है। इस बात की जानकारी डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दी। डीएम ने कहा कि टेस्टिंग सुविधा के शुरू होने से यहां रोजाना करीब 40 मरीजों के सैम्पल की जांच हो सकेगी।

17:14 (IST)15 Jun 2020
झंझारपुर में कोरोना के तीन मरीज कोविड सेंटर से फरार

राज्य के मधुबनी जिले से कोरोना मरीजों के कोविड सेंटर से भागने की खबर है। जानकारी के अनुसार झंझारपुर में कोरोना के तीन मरीज कोविड सेंटर से फरार हो गए। घटना के बाद कोविड केयर सेंटर बनाए गए अस्पताल के प्रबंधन ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी है।