Bihar, Jharkhand Coronavirus: बिहार में मंगलवार (16 जून) को कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6810 पर पहुंच गई। हालांकि, 24 घंटों के दौरान कुल 345 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अभी तक 4571 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं और अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
बिहार सरकार राज्य के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना की रैंडम सैंपल टेस्टिंग करेगी। यानी मॉल, हाट, सब्जी मंडी, मछली बाजार और ग्रामीण बाजार समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सरकार रैंडम टेस्टिंग कराएगी ताकि कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके। राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचे किसी भी शख्स में अगर लक्षण दिखता है तो उनकी अनिवार्य टेस्टिंग की जाएगी।
बिहार के पटना में अब तक 317, भागलपुर 336, बेगूसराय 318, मधुबनी 296, खगड़िया 296, रोहतास 278, मुंगेर 273, सीवान 255, पूर्णिया 243, कटिहार 228, जहानाबाद 198, नवादा 187, मुजफ्फरपुर 182, सुपौल 179, बांका 176, गोपालगंज 175, दरभंगा 165, समस्तीपुर 170, सारण 160, बक्सर 156, पू. चंपारण 153, भोजपुर 158, नालंदा 150, मधेपुरा 145, कैमूर 140, गया 137, औरंगाबाद 135, शेखपुरा 130, किशनगंज 128, सीतामढ़ी 120, सहरसा 116, प. चंपारण 116, वैशाली 115, अररिया 89, लखीसराय 73, अरवल 78, शिवहर 69 और जमुई में 53 मरीज मिले हैं।
देश में कोरोना से जुड़े हर अपडेट की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1839 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के 1839 संक्रमितों में से 1121 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 709 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि नौ की मौत हो चुकी है।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1839 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के 1839 संक्रमितों में से 1121 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 709 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि नौ की मौत हो चुकी है।
बिहार सरकार राज्य के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना की रैंडम सैंपल टेस्टिंग करेगी। यानी मॉल, हाट, सब्जी मंडी, मछली बाजार और ग्रामीण बाजार समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सरकार रैंडम टेस्टिंग कराएगी ताकि कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके। राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचे किसी भी शख्स में अगर लक्षण दिखता है तो उनकी अनिवार्य टेस्टिंग की जाएगी।
बिहार में मंगलवार (16 जून) को कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6810 पर पहुंच गई। हालांकि, 24 घंटों के दौरान कुल 345 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अभी तक 4571 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं और अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रदेश में मंगलवार तक वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6810 हो गये ।
बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से एक-एक व्यक्ति की जान गई है। वहीं आंध्र प्रदेश और पंजाब में चार-चार, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में तीन-तीन, तेलंगाना में दो लोगों की जान गई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत-चीन की सीमा पर स्थित गलवान घाटी में बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिघरा ग्राम निवासी हवलदार सुनील कुमार की शहादत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
बिहार के दरभंगा जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आवास पर मंगलवार सुबह एक सिपाही की अपनी सरकारी राइफल (एसएलआर) से गोली लगने से मौत हो गई ।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि आरक्षी चिंटू पासवान की किस परिस्थिति में मौत हुई, इसकी जांच की जा रही है।
झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1839 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में 46 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल 1839 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के 1839 संक्रमितों में से 1121 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 709 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि नौ की मौत हो चुकी है।
कोरोना से अब तक वैशाली, जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।
बिहार के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि अबतक कुल 130783 सैम्पल जांच की गयी है। कुल 6736 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। पिछले24 घंटे में कोविड-19 के 155 नये मामले आये हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 345 लोग ठीक होकर अपने घर वापस गये हैं।
बिहार के पटना में अब तक 317, भागलपुर 336, बेगूसराय 318, मधुबनी 296, खगड़िया 296, रोहतास 278, मुंगेर 273, सीवान 255, पूर्णिया 243, कटिहार 228, जहानाबाद 198, नवादा 187, मुजफ्फरपुर 182, सुपौल 179, बांका 176, गोपालगंज 175, दरभंगा 165, समस्तीपुर 170, सारण 160, बक्सर 156, पू. चंपारण 153, भोजपुर 158, नालंदा 150, मधेपुरा 145, कैमूर 140, गया 137, औरंगाबाद 135, शेखपुरा 130, किशनगंज 128, सीतामढ़ी 120, सहरसा 116, प. चंपारण 116, वैशाली 115, अररिया 89, लखीसराय 73, अरवल 78, शिवहर 69 और जमुई में 53 मरीज मिले हैं।
बिहार में अब तक एक लाख तीस हजार कोरोना सैंपल की जांच हुई है। जिनमें से 6736 केस पॉजिटिव मिले हैं और 4571 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पटना के एनएमसीएच अस्पताल से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने की खबर है। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दानापुर में पकड़ लिया। जिसके बाद उसे फिर से अस्पताल लेकर आया गया।
बिहार में पिछले 24 घंटे में 261 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 187 सोमवार को जबकि 74 की पहचान मंगलवार को हुई है। पिछले 24 घंटे में 251 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में कुल 4226 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, अब तक 41 की मौत हो चुकी है।
वैशाली, जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।
बिहार में मंगलवार (16 जून) को 74 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6736 हो गई है।इससे पहले सोमवार (15 जून) को कोरोना के 187 नए मरीज मिले थे। जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6662 हो गई थी।
बिहार में कुल 6662 कोरोना पॉजिटचिव मरीज हैं। इनमें 327 मरीजों के साथ भागलपुर टॉप पर बना हुआ है। इसके अलावा पटना में 313, बेगूसराय में 308, मधुबनी में 296, खगड़िया में 293, रोहतास में 276, मुंगेर में 272, सीवान में 255, पूर्णिया में 242 मरीज हैं। कटिहार में 227, जहानाबाद में 196, नवादा में 184, मुजफ्फरपुर में 180, सुपौल में 177, बांका और गोपालगंज में 175-175, दरभंगा में 164, समस्तीपुर में 162, सारण में 160, बक्सर 156, पू. चंपारण और भोजपुर में 153-153, नालंदा में 148, मधेपुरा में 145, कैमूर में 139, गया में 137, औरंगाबाद में 134, शेखपुरा में 130, किशनगंज में 125, सीतामढ़ी में 120, सहरसा में 116, प. चंपारण में 115, वैशाली में 114, अररिया में 89, लखीसराय में 72, अरवल 70, शिवहर में 68 और जमुई में 53 मरीज मिले हैं।
इस बीच 2,689 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवादा पहुंचे। यूपी एवं एमपी से आज (मंगलवार) सुबह दो ट्रेन नवादा रेलवे स्टेश पर पहुंचीं। इनमें दो हजार 689 श्रमिक सवार थे। सभी मजदूरों को बस से उनके गांव भेज दिया गया। इससे पहले ट्रेल से उतरने पर अधिकारियों की देखरेख में सभी प्रवासियों की मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग हुई।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 667 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी पर ब्रेक लगाता है। हालांकि, इस दौरान 380 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है। इनमें से 1,53,178 एक्टिव केस हैं और 1,80,013 मरीज ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 9,900 हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अब 850 एक्टिव केस हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में 104 और ग्रामीण क्षेत्रों में 746 एक्टिव केस हैं। शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा जमशेदपुर में 51 और रांची में 25 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 51.35 फीसदी है। अब तक 1477 प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव मिले हैँ, जिनमें से 749 श्रमिक ठीक हो चुके हैं।
झारखंड में 18 जून से सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण का काम प्रारंभ किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि इसके तहत प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य की सघन जांच की जाएगी। साथ ही बरसात के दौरान डेंगू एवं कालाजार जैसी बीमारियों से बचाव के लिए रसायन का छिड़काव भी किया जायेगा।
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा। कुलकर्णी ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के 1,793 मामले सामने आए हैं ,जिनमें 1000 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और नौ लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में अभी कुल 784 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है।
झारखंड में सोमवार को कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1807 हो गई है। सोमवार को मिले मए मरीजों में पूर्वी सिंहभूम के 21, खूंटी के 6, रांची के 6, चतरा के 5, लोहरदगा के 3, हजारीबाग के 1 और पश्चिमी सिंहभूम के 1 मरीज शामिल हैं। सोमवार को रांची के रिम्स में कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। गुमला के 81 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
सोमवार को मिले 187 नए पॉजिटिव मामलों में पूर्णिया के 22, मुजफ्फरपुर के 18, दरभंगा के 15, पूर्वी चंपारण के 12, मधुबनी के 12, बेगूसराय में 10 और औरंगाबाद के 7 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा सहरसा में 8, पश्चिम चंपारण में 7, गया में 6, सुपौल में 5, जहानाबाद में 4, किशनगंज में 4, नालंदा में 4, नवादा में 3, मधेपुरा में 3, बांका में 3, अरवल में 3, जमुई में 2, खगडिय़ा में 2,अररिया में 1, भागलपुर में 1, कैमूर में 1, समस्तीपुर में 1, शिवहर और सीतामढ़ी में भी एक-एक मरीज मिले हैं।
बिहार में सोमवार (15 जून) को कोरोना के 187 नए मरीज मिले। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6662 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में राज्य में 251 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को नवादा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 41 हो चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक संक्रमण के मामलों की संख्या 3,32,424 बताई है। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 9,520 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 1,69,798 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य के 50 हजार सखी मंडलों को 75 करोड़ रुपए की राशि आनलाइन अंतरित की जिससे हर सखी मंडल को 15-15 हजार रुपए अनुदान के रूप में प्राप्त हुए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस राशि से सखी मंडलों से जुड़े लगभग छह लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा। इससे उन्हें आजीविका को सशक्त करने का मौका मिलेगा। सखी मंडलों को धन दिए जाने के इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी, सशक्त बनाना और आजीविका से जोड़ना सरकार की विशेष प्राथमिकता है।
झारखंड अब तक छह लाख 89 हजार से अधिक लोग राज्य के बाहर से लौट चुके हैं जिनमें से पांच लाख 11 हजार 663 लोगों को प्रवासी मजदूर के रूप में चिह्नित किया गया है। झारखंड के कोरोना संबंधित मामलों के मुख्य नोडल पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रोजेक्ट भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अबतक 6 लाख 89 हजार से अधिक लोग राज्य के बाहर से झारखण्ड आ चुके है। वापस लौटे प्रवासियों में से 5 लाख 11 हजार 663 लोगों को प्रवासी मजदूर के रूप में चिन्हित किया गया है।
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा।
सारण के जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम अंतर्गत साहेबगंज के उत्तर में साहेबबगंज चौक,आर्य समाज गली से दक्षिण जाने वाली गली,दक्षिण में मिश्रीलाल स्कूल गेट से पूरब में सुनार पट्टी से दक्षिण जाने वाली गली, एवं पश्चिम में गणेश बर्तन वाली गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 38 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, सीतामढी, सिवान एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश के बेतिया जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 116 पहुंच गई है। जिले में अब तक 75 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। वहीं जिले में अभी भी 41 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।
बिहार के पूर्णिया जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का मिलना लगातार सामने आ रहा है। सोमवार को जिले में 14 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं, किशनगंज के कोचाधामन में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला। इसके अतिरिक्त कटिहार के कोढ़ा और कुर्सेला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
राज्य के सारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। इनमें से एक केस पुलिस लाइन में मिला है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है।
राज्य के बेतिया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 116 के पार पहुंच चुकी है। जिले में अब तक 75 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण के 41 मामले सक्रिय हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने डोर टू डोर कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार राज्य में 18 जून से कोरोना टेस्ट अभियान की शुरुआत की जाएगी।
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को मधुबनी जिले में कोरोना के 11 मरीजों की पुष्टि हुई। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में राजनगर के 6, पंडौल के 2, बासोपट्टी, जयनगर और लौकही इलाके में 1-1 व्यक्ति शामिल है।
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1762 हो गई है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच किशनगंज सदर अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग शुरू की गई है। इस बात की जानकारी डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दी। डीएम ने कहा कि टेस्टिंग सुविधा के शुरू होने से यहां रोजाना करीब 40 मरीजों के सैम्पल की जांच हो सकेगी।
राज्य के मधुबनी जिले से कोरोना मरीजों के कोविड सेंटर से भागने की खबर है। जानकारी के अनुसार झंझारपुर में कोरोना के तीन मरीज कोविड सेंटर से फरार हो गए। घटना के बाद कोविड केयर सेंटर बनाए गए अस्पताल के प्रबंधन ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी है।