बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3169 लोग ठीक हुए हैं जिससे कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में 104531 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर भी बढ़कर 83.74 प्रतिशत हो गई है। अबतक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 644 हो गई है। राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचकर 124827 हो गया है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 19651 है।
जिलेवार संक्रिय मामलों की बात करें तो पटना में 2738 सक्रिय मामले हैं। मधुबनी में 1068, पूर्णिया में 620, नवादा में 231, शेखपुरा में 183, मुजफ्फरपुर में 1032, कटिहार में 653, किशनगंज में 443, पूर्वी चंपारण में 1006 सक्रिय मामले हैं।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने पर मेदांता रांची में एडमिट कराया गया था। अब खबर आ रही है कि उन्हें मेदांता गुरुग्राम में शिफ्ट किया जा सकता है। शिबू सोरेन को राजधानी ट्रेन से गुरुग्राम लाया जाएगा। बता दें कि शिबू सोरेने और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और होम क्वारंटीन थे। लेकिन सोमवार को शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 335 पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 940 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक इस महामारी से 21,025 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 9,758 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17,173 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 940 लोग संक्रमित पाये गये।

Highlights
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या मंगलवार को 644 पहुंच गई। इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,827 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से पटना में 11, रोहतास में तीन तथा भोजपुर एवं नालंदा जिले में 2—2 व्यक्तियों की मौत हो जाने के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 644 हो गयी।
झारखंड में मंगलवार को संक्रमण के 1056 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32174 हो गयी।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित जिन 644 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 135, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, मुंगेर एवं नालंदा में 28-28, मुजफ्फरपुर में 25, भोजपुर एवं वैशाली में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 22, समस्तीपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा, पश्चिम चंपारण एवं सिवान में 15-15, नवादा में 13, अररिया में 10, कैमूर में 9, कटिहार, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में 8-8, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद एवं सुपौल में 7-7, जमुई, किशनगंज एवं मधेपुरा में 6-6, अरवल, बांका एवं पूर्णिया में 5-5, लखीसराय एवं मधुबनी में 4-4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज में 2, सहरसा एवं शिवहर जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पताही एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन 500 बेड वाले मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मंगलवार को कहा कि 31 अगस्त से यह अस्पताल चालू हो जाएगा।
झारखंड के 32174 संक्रमितों में से 21750 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10077 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 335 पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 940 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज सुबह जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
झारखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक इस महामारी से 21,025 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 9,758 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17,173 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 940 लोग संक्रमित पाये गये।
जिलेवार संक्रिय मामलों की बात करें तो पटना में 2738 सक्रिय मामले हैं। मधुबनी में 1068, पूर्णिया में 620, नवादा में 231, शेखपुरा में 183, मुजफ्फरपुर में 1032, कटिहार में 653, किशनगंज में 443, पूर्वी चंपारण में 1006 सक्रिय मामले हैं।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 335 पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 940 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी।
जमशेदपुर में कोरोना के 147 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक ही परिवार के पांच लोग और एमजीएम अस्पताल की डॉक्टर शामिल हैं।
आज बेगूसराय में 46, भागलपुर में 54, गया में 47, गोपालगंज में 30, रोहतास में 39, सहरसा में 44 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल से गुरुग्राम स्थित मेदांता में शिफ्ट होंगे। इसके लिए शिबू सोरेन को पहले रांची से सड़क मार्ग से बोकारो ले जाया जाएगा, जहां से वह भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी ट्रेन से दिल्ली जाएंगे।
बिहार में रिकवरी दर भी बढ़कर 82 फीसदी से ज्यादा हो गई है। बिहार में कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन जो मरीज अभी भी संक्रमित है, उनमें गंभीर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 31 मई को बिहार में कोरोना के 27 गंभीर मरीज थे, जो अब बढ़कर 50 हो गए हैं।
बिहार में 25 अगस्त से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने यह ऐलान किया है। आपदा प्रबंधन संगठन की बैठक में यह फैसला किया गया है। परिवहन व्यवस्था शुरू करने के साथ ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पटना पीएमसीएच में दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा आठ अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पटना एम्स में कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को पांच और मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को भी यहां दो डॉक्टरों समेत 7 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। पटना एम्स ने जानकारी दी है कि यदि राज्य के किसी अन्य कोविड अस्पताल को प्लाज्मा की जरूरत होगी, तो एम्स उसे प्लाज्मा उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पटना जिले में सोमवार को सबसे ज्यादा 194 नए केस मिले हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 75, पूर्वी चंपारण में 68, सहरसा में 65, गया में 54 नए मरीज मिले हैं।
मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट पर बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार पहुंचे। यह अस्पताल 500 बेड का होगा। इस दौरान डीआरडीओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
रांची के कांके रोड स्थित कृषि भवन के एक उपनिदेशक रैंक के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें कई दिनों से सर्दी और बुखार की समस्या थी। अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को सैनेटाइज किया गया है और कृषि भवन को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
बिहार में कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन जो मरीज अभी भी संक्रमित है, उनमें गंभीर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 31 मई को बिहार में कोरोना के 27 गंभीर मरीज थे, जो अब बढ़कर 50 हो गए हैं।
बिहार में 25 अगस्त से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी। आपदा प्रबंधन संगठन की बैठक में यह फैसला किया गया है। परिवहन व्यवस्था शुरू करने के साथ ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
झारखंड में कोरोना के रिकवरी रेट में 67.56 फीसदी हो गया है। पिछले सात दिनों से मरीजों का ग्रोथ रेट 3.73 फीसदी रहा है और मरीजों के दोगुना होने की दर 18.88 दिन है। वहीं मृत्यु दर 1.07 फीसदी है।
झारखंड राजभवन में तैनात जैप और जिला पुलिस के 49 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि राजभवन की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के सभी कर्मियों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे।
बिहार में कोरोना की जांच, पंजीकरण, रिपोर्ट की जानकारी, होम आइसोलेशन और अस्पतालों में बेड आदि की जानकारी देने वाले संजीवन एप को अब गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सहायक जय कुमार ठाकुर की सोमवार को कोरोना के चलते मौत हो गई है। बोर्ड के पदाधिकारियों और कर्मियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। बोर्ड द्वारा संबंधित विभाग को बोर्ड कार्यालय को सैनिटाइज कर सभी कर्मचारियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
बीएसएनएल बिहार सर्किल के एक दर्जन से अधिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनसे पहले दो दर्जन से अधिक पहले से ही होम क्वारंटीन हैं। बीएसएनएल के बिहार सर्किल के सीजीएम के चालक की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।
पटना जिले में हालात अभी भी गंभीर हैं और वहां कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल में अब तक 133 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। पटना में कुल मरीजों का आंकड़ा 18886 हो गया है, इनमें से 15731 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बिहार में रिकवरी दर बढ़कर 82 फीसदी हो गई है, जो कि राष्ट्रीय औसत से 8 प्रतिशत अधिक है। बिहार से बेहतर रिकवरी रेट सिर्फ दिल्ली और तमिलनाडु का ही है। दिल्ली में जहां रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक है, वहीं तमिलनाडु में यह 84 फीसदी से अधिक है। पूरे देश में औसत रिकवरी दर 74 फीसदी है।
Jharkhand Mukti Morcha (JMM) के मुखिया और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी और उनकी पत्नी की कोरना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही शिबू सोरेन होम आइसोलेशन में थे।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकार्ड 17 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 335 तक पहुंच गयी है। वहीं, सोमवार को संक्रमण के 940 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी।
झारखंड के 31,118 संक्रमितों में से 21,025 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 9,783 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 11,848 नमूनों की हुई जिनमें 940 संक्रमित पाये गये।
deleting_message
गिरधारी लाल जोशी
मालदा रेलवे डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि मालदा डिवीजन से दो विशेष यात्री ट्रेनें फिलहाल चल रही है। रेलवे मंत्रालय ने और ट्रेनें चलाने के लिए तैयार रहने को हमें कहा था। हमने अपनी तैयारियों के बारे में मंत्रालय को जानकारी भी दे दी है। उम्मीद है रेल मंत्रालय जल्द फैसला लेगा। आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। वे सोमवार शाम को वीडियो के जरिए मालदा से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उनसे सवाल पूछा गया था कि भागलपुर होकर 05955 और 05956 दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल एक मात्र मुसाफिर ट्रेन ही गुजर रही है। नतीजतन यात्रियों को 15 दिनों से एक महीने की प्रतीक्षा सूची मिल रही है। सूरत, मुंबई, कोलकता, बेंगलुरु शहर जाने के लिए मार्च से कोई ट्रेन नहीं चली है।
deleting_message
deleting_message
डीआरएम ने बताया कि कोविड-19 के दौरान राजस्व हासिल करने के लिए 1488 रैक मालढुलाई के लिए लगाए गए। जो कि पहले 1401 रैक ही लगे थे। पार्सल एक्सप्रेस चलाई गई। माल की बुकिंग पर्याप्त मात्रा में मिली तो आगे भी परिचालन जारी रहेगा। फिलहाल माल ढुलाई कोयला, बोल्डर पत्थर, मक्का, फ्लाई ऐश बगैरह हुई है। जिससे रेलवे को फायदा हुआ है।
डीआरएम ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए भागलपुर स्टेशन पर 20 डिब्बे की आईशोलेशन कोच तैयार कर खड़ा किया गया है। चार श्रमिक ट्रेनें चलाई। 161 श्रमिक ट्रेनें यहां आई। 388 श्रमिक ट्रेनें मालदा रेल डिवीजन से गुजरी। 416 खाली मुसाफिर ट्रेनें गई। 2 लाख 29 हजार 810 श्रमिक यात्रियों को भोजन मुहैया कराया गया। 2 लाख 17 हजार श्रमिक मुसाफिरों का आगमन हुआ। जिनकी राज्य सरकार से मिलकर रेलवे ने आवभगत की। उनकी तकलीफों का ध्यान रखा गया।