Murder in Bihar: जन अधिकारी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। पप्पू यादव ने मधेपुरा में चौकीदार की हत्या करने के बाद उनके हत्यारों को गोली मारने वालों एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। बता दें, पप्पू यादव रविवार (30 अक्टूबर, 2022) की देर शाम भेलवा पहुंचे थे। यहां उन्होंने दिवंगत चौकीदार के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान यादव ने चौकीदार को परिजनों को ढांढस बंधाया। 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी और चौकीदार की पुत्री की शादी का खर्च भी उठाने की बात कही।

पूर्व सांसद ने ऐलान करते हुए कहा कि चौकीदार के हत्यारे को गोली मारने वाले को वो एक लाख रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि समाज को एक फैसला लेना होगा। लोगों को मिलकर अपराधियों का बहिष्कार करना होगा। तभी नए समाज का निर्माण होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि जब बाघ आदमखोर हो जाता है, तब उसे गोली मारी जाती है। हाथी पागल हो जाता है तब उसे गोली मारा जाती है और अपराधी पागल हो जाए उसका क्या किया जाना चाहिए। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि गोली मार देनी चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में लगातार लूट, हत्या, बलात्कार का दौर जारी है। इसे रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। इस दौरान उन्होंने बिहार के अधिकारियों और नेताओं पर भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इन गलत धंधों में यहां के नेता और अधिकारी भी शामिल हैं।

अपराधी को पकड़ने की कोशिश में चौकीदार को लगी गोली, मौके पर ही मौत

बता दें, कुछ दिन पहले मधेपुरा में एक बदमाश को पकड़ने के दौरान चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बारे में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया था कि तीन बजे के आसपास दो चौकीदार ड्यूटी कर रहे थे। उसी वक्त एक बदमाश वहां से जा रहा था। चौकीदारों ने उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधी ने खुद को घिरा हुआ देखकर गोली चला दी, जो गुरुदेव पासवान नाम के चौकीदार जा लगी। इससे चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई।