बिहार के जमुई में भारी बवाल की जानकारी सामने आ रही है। दो गुटों के बीच हुई झड़प की वजह से जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में कुछ समय तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। दरअसल जमुई में कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करके घर लौट रहे थे इसी दौरान उन लोगों पर पथराव हुआ। जिसके बाद दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया। इसके साथ ही स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में जिले के डीएम और एसपी चक्कर लगा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार को जमुई के बलियाडीह इलाके में दो समुदायों के बीच पथराव और मारपीट की घटना हुई। इसमें जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गए। इस दौरान कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। इस मामले के बाद जमुई एसडीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और र हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी।

पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

वहीं देर रात जमुई जिले के जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने पथराव करने वालों में से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जिले की इंटरनेट सेवा भी आगामी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है। स्थिति नियंत्रण में होने और माहौल सौहार्दपूर्ण के बाद इंटरनेट सेवा बहाल किया जाएगा।