Bihar Hooch Tragedy: बिहार शराब कांड पर राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा किया और वॉक आउट कर दिया। विपक्ष ने कहा कि शराब मामले में केंद्र राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दुरुपयोग कर रहा है। वहीं बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर बिहार पुलिस (Bihar Police) ने बड़ी कार्यवाही की है। जबकि कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमे 2-3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

आबकारी विभाग की टीम पर हमला

बिहार के छपरा, सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। बिहार पुलिस ने नकली शराब मामले में कई जगहों पर छापेमारी की है। वहीं पश्चिमी चंपारण जिले में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

दरअसल बगहा के रामनगर इलाके में शराब की तलाश में आबकारी विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची थी। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमे 2 से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही टीम की गाड़ियां भी छतिग्रस्त हो गई। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी और उन्होंने जांच टीम पर पत्थर फेंके और रॉड से भी हमला किया।

आबकारी विभाग की SI ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पश्चिमी चंपारण में शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर आबकारी विभाग की टीम पर हमला सुबह हुआ। जब हम धनगर टोली इलाके में छापेमारी के लिए गए, तो कुछ महिलाओं ने हम पर रॉड, पत्थर से हमला कर दिया। हमारा वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और कुछ अधिकारी भी घायल हुए हैं।” बता दें कि छपरा में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।

राज्यसभा में विपक्ष ने किया वॉक आउट

राज्यसभा में बिहार शराब कांड को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया। वहीं इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। विपक्ष ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब कांड पर केंद्र राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दुरुपयोग कर रहा है।

आपको बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। मामले में मानवाधिकार आयोग ने मौत के कारणों की जांच के लिए टीम गठित की है।