बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखे पत्र में कहा कि भारत सरकार नियमित रूप से सीटीईटी परीक्षा आयोजित कर रही है, इसलिए विभाग ने एसटीईटी परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है।

बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि भारत सरकार द्वारा नियमित रूप से सीटीईटी परीक्षा कराती रहती है, इसलिए, शिक्षा विभाग ने राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया है।

बिहार सरकार की ओर से जारी पत्र के अनुसार, बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन पर सरकार ने रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने खुद आधिकारिक पत्र के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अपने फैसले से अवगत कराया है। बता दें कि बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे रखी है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में आगे कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता आयोजित होती है। उक्त स्थिति में राज्य सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा अलग से आयोजित करने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। भविष्य में विभाग द्वारा आवश्यकता आधारित शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित किए जाने पर विचार कर निर्णय लिया जा सकेगा। भारत सरकार द्वारा नियमित रूप से सीटेटे कराया जा रहा है, इसलिए वर्त्तमान में विभाग द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं कराने का निर्णय लिया गया है।

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं होने पर शिक्षक बनने के योग्य अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया था। इसके बाद विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी। शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र लिखकर सरकार के फैसले की जानकारी दे दी।

बता दें, फरवरी, 2022 में एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यर्थी ने क्वालिफाइड सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। सैकड़ों की तादाद में विभिन्न जिलों से एसटीईटी अभ्यर्थी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हुए थे। छात्रों का कहना था कि 12 मार्च को उन लोगों का रिजल्ट आ गया था और वह सभी क्वालिफाइड हैं, लेकिन क्वालिफाइड होने का उन लोगों के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है।