नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर बिहार में एक बार फिर से सरकार गठन का दावा पेश किया है। इस दौरान उनके साथ एनडीए के कई नेता मौजूद थे। नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इससे पहले बुधवार सुबह नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल की मीटिंग में नेता चुना गया था। इसके बाद बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा एनडीए के कई शीर्ष नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान और उसके आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। आम जनता का प्रवेश 20 नवंबर तक पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कार्यक्रम के मद्देनजर गांधी मैदान के आसपास के कई सड़कों पर यातायात के लिए मार्ग परिवर्तित भी किया गया है। 

नीतीश कुमार ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस दौरान उनके साथ कई निवर्तमान मंत्री और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे।

Live Updates
12:47 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, पार्टी को धन्यवाद- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा- मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूँ। हम बिहार की प्रगति के लिए काम करेंगे।

12:42 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की जोड़ी हिट भी है और फिट भी – केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को जानकारी दी कि सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विजय सिन्हा उपनेता होंगे। उन्होंने कहा कि यह जोड़ी हिट भी है और फिट भी…

12:31 (IST) 19 Nov 2025

बीजेपी विधायक दल की मीटिंग जारी

बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके अलावा विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है।

12:00 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: शुरू होने वाली है बीजेपी की मीटिंग

बीजेपी विधायक दल की मीटिंग के लिए धर्मेंद्र प्रधान और केशव प्रसाद मौर्य पहुंच गए हैं। कुछ देर में बीजेपी की मीटिंग शुरू होनी है।

11:43 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: कल शपथ ग्रहण होगा, लोकप्रिय सरकार मिलेगी – राजीव रंजन प्रसाद

जदयू के नेता  राजीव रंजन प्रसाद ने कहा- शपथ ग्रहण समारोह कल होगा और राज्य को एक बार फिर मजबूत एनडीए सरकार मिलेगी। बैठकें जारी हैं और शाम तक बाकी मामलों को सुलझा लिया जाएगा और उसके अनुसार जानकारी दी जाएगी।

11:39 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: नीतीश कुमार चुने गए जदयू विधायक दल के नेता

जदयू विधायकों की मीटिंग में नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब नजर बीजेपी विधायक दल की मीटिंग पर है।

11:33 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे – श्रेयसी सिंह

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में जाते समय कहा – हम लोग शुरू से कह रहे हैं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, थे और रहेंगे।

11:03 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: विधानसभा अध्यक्ष पद पर फंसा पेच

सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जदयू, दोनों ने ही विधानसभा अध्यक्ष पद पर दावा किया है। उनके अनुसार, जदयू के विजय चौधरी और भाजपा के प्रेम कुमार अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के नंद किशोर यादव अध्यक्ष जबकि जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष हैं ।

10:52 (IST) 19 Nov 2025

क्या श्याम रजक बनेंगे मंत्री?

जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि जब बिहार की जनता उत्साहित है तो हम सबका उत्साहित होने स्वभाविक है। 

फिर से मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो मुख्यमंत्री जी के आधीन है।

10:49 (IST) 19 Nov 2025

नितिन नवीन ने कहा- बिहार की प्रगति के लिए काम करेंगे

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा- हम सभी बिहार की प्रगति के लिए काम करेंगे। गांधी मैदान कल विकास के संकल्प का गवाह बनेगा।

10:40 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: पार्टी जो आदेश देगी, वो करेंगे- मैथिली ठाकुर

बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा – मैं पार्टी के आदेश का पालन करूंगी। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला। शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुत काम करना है…

10:34 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: बिहार सरकार का शपथ समारोह ऐतिहासिक होगा- प्रेम कुमार

बिहार बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में कल ऐतिहासिक शपथ समारोह होगा। पीएम मोदी और कई राज्यों के सीएम कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं।

10:29 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: जो होगा, जैसे होगा आपको बताया जाएगा- केशव प्रसाद मौर्य

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – जो होगा, जैसे-जैसे होगा, आपको बताया जाएगा। देश का विकास होगा। एनडीए मजबूत रहेगा।

10:28 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

बीजेपी बिहार के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा – हमारे लिए यह गर्व की बात है कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 2 लाख से ज़्यादा मतदाता भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे।

10:27 (IST) 19 Nov 2025

Bihar Government Formation LIVE: बिहार में बीजेपी – जदयू विधायक दल की मीटिंग

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा – आजभाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक है… सभी अपना नेता चुनेंगे। फिर दोपहर 3:30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए का नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।