नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर बिहार में एक बार फिर से सरकार गठन का दावा पेश किया है। इस दौरान उनके साथ एनडीए के कई नेता मौजूद थे। नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले बुधवार सुबह नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल की मीटिंग में नेता चुना गया था। इसके बाद बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा एनडीए के कई शीर्ष नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान और उसके आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। आम जनता का प्रवेश 20 नवंबर तक पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कार्यक्रम के मद्देनजर गांधी मैदान के आसपास के कई सड़कों पर यातायात के लिए मार्ग परिवर्तित भी किया गया है।
नीतीश कुमार ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस दौरान उनके साथ कई निवर्तमान मंत्री और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे।
इतिहास रचने जा रहा है बिहार- ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पटना में कहा, "बिहार कल इतिहास रचने जा रहा है... एनडीए सरकार कल भारी बहुमत के साथ शपथ लेने जा रही है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आने वाले मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं… हर क्षेत्र को मज़बूत किया जाएगा।"
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे पटना
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पटना में कहा, "...दिल्ली में मोदी सरकार है और बिहार में एनडीए सरकार है। मैं आज यहां आया हूं और कल शपथ ग्रहण समारोह के बाद यहां से चला जाऊंगा... मेरी तरफ से सभी को बधाई।"
बिहार का सौभाग्य है उसे सबसे अनुभवी सीएम मिला- हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "बहुत उत्साह है। नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। बिहार का सौभाग्य है कि उसे सबसे अनुभवी सीएम मिला है… पीएम मोदी भी वहां मौजूद रहेंगे...।"
थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे शाह और नड्डा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना के लिए रवाना हो गए हैं। पटना पहुंचकर दोनों नेता जेडीयू और बीजेपी के नेताओं से मिलेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान ने दी सीएम नीतीश कुमार को बधाई
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व बिहार को समृद्धि, स्थिरता और सामाजिक न्याय की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा है कि एनडीए के प्रति अपार विश्वास और अभूतपूर्व समर्थन के लिए बिहार की जनता का आभार।
'पहले की ही तरह काम करते रहेंगे नीतीश'- स्नेहलता
राष्ट्रीय लोक मोर्चा की नेता स्नेहलता ने कहा है कि नीतीश कुमार पहले की ही तरह काम करते रहेंगे। स्नेहलता ने कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे… एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी।"
नीतीश ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इससे पहले उन्हें एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया।
कल गांधी मैदान में शपथ समारोह
नीतीश कुमार कल दसवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार का शपथ कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।
राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं। वह पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगे और फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
हम सब के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी - चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा, "एक बार फिर एनडीए विधायक दल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। जिस तरह बिहार की जनता ने एनडीए उम्मीदवारों को, पीएम नरेंद्र मोदी के विचार को, सीएम नीतीश कुमार के अनुभव को और 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' पर भरोसा करके भारी जनादेश दिया, अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम जनता के विश्वास पर खरा उतरें। कल शपथ ग्रहण समारोह के बाद, संकल्प पत्र में किए गए वादों को एक-एक करके पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा और जल्द ही..."
ईश्वर नीतीश कुमार को लंबी उम्र दें- संजय पासवान
लोजपा (RV) नेता संजय पासवान ने कहा, "अपनी पार्टी और अपने नेता चिराग पासवान की ओर से मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूँ। मैं उन्हें शुभकामनाएँ भी देता हूँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करें ताकि वे लंबे समय तक हमारा नेतृत्व करते रहें..."
कल शपथ है- उमेश कुशवाहा
जेडी(यू) बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, "शपथ समारोह कल होगा। एनडीए नेता का चुनाव हो गया है। एनडीए के सभी सहयोगियों ने सीएम नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना है।"
नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जैसे काम किया है, आगे भी वैसे ही करेंगे- स्नेहलता
आरएलएम नेता स्नेहलता कहती हैं, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। वह अब तक जिस तरह काम करते आए हैं, उसी तरह काम करते रहेंगे...एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी।"
सीएम आवास पहुंचे नीतीश कुमार
एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार अपने आवास पर पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में राजभवन जाएंगे।
थोड़ी देर में राजभवन जाएंगे नीतीश कुमार
NDA की संयुक्त बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
Bihar Government Formation LIVE: नीतीश कुमार एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए
एनडीए विधायक दल की मीटिंग में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
Bihar Government Formation LIVE: पटना में राजग सरकार के कार्यों वाले पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए गए
पटना में बुधवार को NDA सरकार के नेताओं और सत्तारूढ़ गठबंधन की उपलब्धियों को दर्शाने वाले पोस्टर और होर्डिंग्स प्रमुख स्थानों पर लगाए गए। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। हवाई अड्डे से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर और शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए इन पोस्टरों में महिलाओं, किसानों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की तस्वीरों के साथ ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है।
नीतीश कुमार मीटिंग में पहुंचे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के विधायकों की मीटिंग में पहुंच गए हैं।
कुछ देर में शुरू होगी एनडीए विधायक दल की मीटिंग
पटना में एनडीए विधायक दल की मीटिंग कुछ देर में शुरू होने जा रही है। मीटिंग में शामिल होने के लिए बीजेपी, जदयू, लोजपा राम विलास के विधायक पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार भी मीटिंग में पहुंचने वाले हैं।
Bihar Government Formation LIVE: हम अपने काम की बदौलत सत्ता में है- नीरज कुमार
जेडीयू विधायक दल की बैठक पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "हम अपने काम की बदौलत लगातार 20 साल से सत्ता में हैं। यह (सीएम नीतीश कुमार शपथ लेंगे या नहीं) एनडीए विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा जो दोपहर 3:30 बजे होगी।"
Bihar Government Formation LIVE: बीजेपी विधायक ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को दी बधाई
भाजपा विधायक संगीता कुमारी ने कहा, "सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का हार्दिक आभार, बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक धन्यवाद।"
Bihar Government Formation LIVE: बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुने जाने के बाद क्या बोले विजय सिन्हा
भाजपा विधायक दल के उपनेता चुने जाने के बाद विजय सिन्हा ने कहा, "मैं अपने शीर्ष नेतृत्व और सभी विधायकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। बिहार में विकास की गति को तेज करने के लिए मिले जनादेश के साथ, अब हम सुशासन के माध्यम से समृद्धि प्राप्त करने के संकल्प को साकार करने और एक विकसित बिहार के निर्माण की प्रतिबद्धता को पूरी तरह से साकार करने के लिए अपनी व्यवस्था को क्रियान्वित करेंगे।"
Bihar Government Formation LIVE: यह चुनाव मुझे बहुत अलग लगा - साध्वी निरंजन ज्योति
भाजपा द्वारा सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता नियुक्त किए जाने पर, भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, "सभी विधायकों की सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। यह चुनाव मुझे बहुत अलग लग रहा है, क्योंकि विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगाते हुए रैलियां और जुलूस निकाल रहा था, लेकिन जनता ने उन दावों को नकार दिया। मेरा मानना है कि बिहार में जनता ने विश्वास और कानून का रास्ता चुना है।"
Bihar Government Formation LIVE: हम बिना रुके काम करेंगे- मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर ने कहा, 'हम बिना रुके काम करेंगे और हम बिहार के कल्याण के लिए काम करते हुए विकास की गति के साथ आगे बढ़ेंगे।'
Bihar Government Formation LIVE: कल एनडीए की सरकार बनेगी - रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- मैं सम्राट जी और विजय सिन्हा जी को बधाई देता हूं। कल एनडीए की सरकार बनेगी। जिस विश्वास के साथ जनता ने हमें वोट दिया है, उसी विश्वास के साथ हम बिहार की प्रगति के लिए काम करेंगे।
सम्राट चौधरी ने पार्टी को कहा धन्यवाद
बिहार भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा- मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे फिर से पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया। जनता ने भाजपा में अपना विश्वास जताया है और पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी।
Bihar Government Formation LIVE: जितनी बड़ी जीत, उतनी बड़ी हमारी जिम्मेदारी भी- चिराग
चिराग पासवान ने कहा - एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और बिहार की जनता ने एनडीए पर अपना पूरा विश्वास जताया है। यह जीत जितनी शानदार है, हमारा शपथ ग्रहण समारोह, जिसमें प्रधानमंत्री जी भी शामिल होंगे, उतना ही भव्य होगा। मेरा मानना है कि जितनी बड़ी यह जीत है, उतनी ही बड़ी हमारी ज़िम्मेदारी भी है...
Bihar Government Formation LIVE: श्रवण कुमार बोले- एकमत से नेता चुने गए नीतीश कुमार
जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक के बाद मीडिया को बताया - विधायकों ने एकमत से नीतीश जी को नेता चुना है। उनके नेतृत्व में ही गठबंधन सरकार बनेगी।
Bihar Government Formation LIVE: विजय सिन्हा ने बीजेपी नेतृत्व का जताया आभार
बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुने जाने पर विजय सिन्हा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा - मैं प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
