भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रदेश वासियों को इस पर्व की बधाई दी। रक्षा बंधन के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी वाटिका में आयोजित वृक्ष सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम में वृक्ष को रक्षा सूत्र में बांधा। नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि जिस प्रकार से भाई का दायित्व है कि बहन की रक्षा करे उसी तरह 13 अगस्त, 2011 में हम लोगों ने वृक्ष रक्षा बंधन की शुरुआत की थी, तब से निरंतर इसका विस्तार हो रहा है। इसे लोगों ने अच्छे रूप में ग्रहण किया है। वृक्षों की रक्षा की जाए, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो। उन्होंने कहा कि आज मौसम में काफी बदलाव आ गया है, दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा की जा रही है।

पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं। वृक्ष रक्षा के लिए सांकेतिक तौर पर वृक्ष रक्षा बंधन की शुरुआत की गई। लोग वृक्ष की रक्षा का संकल्प लेंगे और राखी बांधेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में कुल वृक्ष का आच्छादन 9 फीसद था। हम लोगों ने निर्णय लिया कि 2017 तक वृक्ष के आच्छादन को 9 से बढ़ाकर 15 फीसद करेंगे। 15 फीसद वृक्ष आच्छादन करने का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद हरियाली मिशन कार्यक्रम को मिशन मोड में क्रियान्वित करना शुरू किया गया। इसमें जितने भागीदार थे, सबके लिए लक्ष्य निर्धारित किया और वृक्षारोपण से संबंधित सभी योजनाओं में समन्वय स्थापित किया गया।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तय किया कि 24 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे ताकि बिहार का वृक्ष आच्छादन 15 फीसद तक पहुंच जाए। यह कार्यक्रम प्रभावी ढंग से चल रहा है। अभी अद्यतन आंकड़े उपलब्ध नहीं है। दो वर्ष पूर्व के आंकड़ों के अनुसार हरित आवरण का फीसद लगभग 13 फीसद पहुंच चुका था। अद्यतन में हम लोग निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच गए होंगे। इसके लिए वन एवं पर्यावरण विभाग को बधाई देता हूं। नीतीश ने कहा कि यह कार्य शुरू करने में कठिनाई आ रही थी। इस कार्यक्रम को मिशन मोड में शुरू किया गया। पिछले वर्ष हम लोगों ने पार्टी की सदस्यता अभियान में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों के लिए एक पेड़ लगाना अनिवार्य किया था। हरियाली अभियान को वन एवं पर्यावरण विभाग ने पूरी तैयारी कर लांच किया आज इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

उन्होंने राजधानी वाटिका के तीसरे खंड का उद्घाटन किया और कहा कि पटना शहर में पार्कों को विकसित किया जाएगा। सभी पार्कों की जिम्मेवारी वन एवं पर्यावरण विभाग को दी गई है। नीतीश ने कहा कि वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क बन रहा है। हम लोग एक बड़ी योजना पर काम कर रहे थे, पर कुछ कठिनाई सामने आई है। अब इसको दूसरे रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पार्क में बाबू कुंवर सिंह आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले बिहार के सपूतों, देश के महानायकों के योगदान से संबंधित शिलापट्ट लगाए जाएंगे, जो पार्क में आने वाले बच्चों के लिए ज्ञानवर्द्धक होगा। पार्क में आने से लोगों में अच्छी अनुभूति होती है।

नीतीश ने इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजधानी वाटिका से संबंधित सीडी का भी लोकार्पण किया। उन्होंने प्रदेश व देशवासियों को श्रावणी पूर्णिमा और रक्षा बंधन के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बच्चियों ने राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने राखी के त्योहार के अवसर पर पटना स्थित अपने आवास परिसर में एक विराट पीपल के पेड़ को राखी बांधी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था, वृक्षों में मैं पीपल हूं। पीपल को राखी बांध कर मैनें भगवान श्रीकृष्ण को नमन किया है और राज्य वासियों के सुख-शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। मैंने तमाम बहनों के सुख-शांति और उनके जीवन में अनेक खुशियों के लिए भी प्रार्थना की है। बहने भी भाइयों के दीर्घ सफल जीवन की कामना करें। इस अवसर पर दूर-दराज से आई अनेक बहनों ने लालू प्रसाद के कलाई पर राखी बांधी और उनसे आशिर्वाद लिया। स्वास्थ्य मंत्री और लालू के पुत्र तेज प्रताप यादव को उनकी बहनों ने राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके दीर्घ, स्वस्थ व तेजस्वी जीवन की कामना की।