Gaya Name Changed In Bihar: बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गया शहर का नाम बदल ‘गया जी’ कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है। जो प्रेस नोट राज्य सरकार ने जारी किया है उसमें बताया गया है कि पौराणिक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए गया शहर का नाम गया जी किया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के गया जिले को हिंदू धर्म के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। पितृपक्ष में यहां अपने पूर्वजों का पिंडदान करने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है। जानकार तो नीतीश सरकार के इस फैसले को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं।

वैसे इसके अलावा भी बिहार सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई दूसरे बड़े फैसले लिए हैं। बताया जा रहा है कि भारत पाक तनाव में बिहार के जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवारों को 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पूरे बिहार में 1069 नए पंचायत भवन बनाने का फैसला भी लिया गया है।

वैसे एक तरफ बिहार सरकार ताबड़तोड़ बड़े फैसले ले रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, राहुल गांधी ने राज्य का दौरा किया है। उनकी तरफ से आरक्षण का मुद्दा भी उठाया गया है और चुनावी माहौल सेट करने की पूरी कवायद दिखी है।

ये भी पढ़ें- सिक्किम कैसे बना भारत का हिस्सा?