बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो चुका है और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। इस बीच एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं। बिहार में लगभग सभी एग्जिट पोल एनडीए सरकार की भविष्यवाणी कर रहे हैं। Poll Diary नाम के एग्जिट पोल ने बिहार में एनडीए को बंपर जीत की भविष्यवाणी की है। Poll Diary एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 184 से 209 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महागठबंधन की लुटिया डूब सकती है।

महागठबंधन को लग सकता झटका

Poll Diary के एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन को 32 से 49 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य को 1 से 5 सीटें मिल सकती है। अन्य में प्रशांत किशोर की जन सुराज, तेज प्रताप यादव की जन शक्ति जनता दल, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और मायावती की बीएसपी शामिल है।

किसके कितनी सीट?

अगर हम NDA के घटक दल की बात करें तो Poll Diary एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 87 से 95, जनता दल यूनाइटेड को 81 से 89, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 से 6, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 से 5, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 12 से 16 सीट मिल सकती है।

Bihar Exit Poll: प्रशांत किशोर और ओवैसी को निराश करेंगे चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़े, जानें क्या है अनुमान

वहीं महागठबंधन के घटक दल राजद को 20 से 27, कांग्रेस को 4 से 8, सीपीआई माले को 5 से 8, विकासशील इंसान पार्टी को 0, सीपीआई को 0 से 1, सीपीएम को 0 से 1 और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को एक सीट मिल सकती है। वहीं अन्य में शामिल बीएसपी को 0 से 1, जन सुराज को 0 से 2, तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल को 0 से 1 और AIMIM को 0 से 1 सीट मिल सकती है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हुआ है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले गए थे जबकि दूसरे चरण के लिए आज यानी 11 नवंबर को वोटिंग हुई है। 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक पिक्चर क्लियर हो जाएगी।