दूसरे चरण के मतदान के दिन मंगलवार को 122 सीटों में से 13 सीटों पर उम्मीदवारों के लिए अपने ही बने सिरदर्द बने रहे। इन सीटों पर बागियों, पारिवारिक टकराव, निर्दलीयों और सहयोगी दलों की मौजूदगी से सियासी समीकरण बिगड़ गया। विधानसभा में वोट के बटने से कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय होने की आशंका बन गई है। ऐसे में क्षेत्र में खुद को मजबूत मान रहे नेताओं की भी दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार परिहार सीट से राजद ने स्मिता पूर्वे को उम्मीदवार बनाया है। वह पूर्व मंत्री डा. रामचंद्र पूर्वे की पुत्रवधू हैं। इस सीट पर पिछली बार रितु जायसवाल ने चुनाव लड़ा था। इस बार टिकट न मिलने पर वह राजद से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतर गई। परिवार में चुनावी जंग अररिया जिला की जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में भी दिखा। यहां पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम और शाहनवाज आलम दोनों आमने-सामने हैं। सरफराज आलम को जन सुराज पार्टी ने और शाहनवाज आलम को राजद ने उम्मीदवार बनाया। करगहर सीट पर कांग्रेस की टिकट पर संतोष कुमार मिश्र मैदान में हैं। इसी सीट पर महागठबंधन के सहयोगी भाकपा की टिकट पर महेंद्र प्रसाद गुप्ता भी चुनावी मैदान में हैं।
सभी पार्टियों के बागियों ने की दावेदारी
सिकटा सीट पर जद (एकी) के बागी पूर्व मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद निर्दलीय मैदान में हैं। इस सीट पर जद (एकी) ने समृद्ध वर्मा को टिकट दिया है। हरसिद्धि सीट पर भाजपा की टिकट लड़ रहे कृष्णनंदन पासवान के लिए जद (एकी) के पूर्व नेता अवधेश राम समस्या खड़ी कर दी। वह जन सुराज पार्टी की टिकट पर मैदान में हैं। मोतिहारी सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रमोद कुमार के खिलाफ भाजपा के बागी नेता अतुल कुमार जन सुराज पार्टी से और जद (एकी) के बागी नेता दिव्यांशु भारद्वाज निर्दलीय मैदान में हैं। गोपालपुर सीट से जद (एकी) ने वर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार नीरज का टिकट काटकर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को चुनावी मैदान में उतरा। अब उनके खिलाफ पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार नीरज बागी होकर मैदान में हैं।
दूसरे चरण के प्रचार में राजद-कांग्रेस ने बदली थी रणनीति, एनडीए पर जमकर किया प्रहार
शिवहर सीट पर जद (एकी) ने श्वेता गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ जद (एकी) से दो बार के विधायक रहे मो. शरफुद्दीन बसपा की टिकट पर मैदान में हैं। नरकटियागंज सीट पर महागठबंधन के लिए अपने दल के उम्मीदवार ही समस्या बने हुए हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शाश्वत केदार का मुकाबला राजद उम्मीदवार दीपक यादव से हैं। सुल्तानगंज सीट पर कांग्रेस की टिकट पर ललन कुमार चुनावी मैदान में हैं। इसी सीट पर राजद उम्मीदवार चंदन कुमार भी मैदान में हैं।
कहलगांव सीट पर कांग्रेस की टिकट पर प्रवीण सिंह कुशवाहा मैदान में है। इस सीट पर राजद ने रजनीश को चुनावी मैदान में उतार दिया है। नवादा सीट पर राजद ने कौशल यादव को टिकट दिया है। इस सीट पर जद (एकी) की टिकट पर राजद से पूर्व मंत्री रहे राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी मैदान में हैं। जहानाबाद सीट पर जद (एकी) की टिकट पर पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मैदान में है। इनका मुकाबला राजग के सहयोगी दल हम के बागी उम्मीदवार रितेश कुमार से हैं।
