बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निकाला जा चुका है। वहीं उन्होंने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया। इस बीच तेज प्रताप यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी के अंदर एटीट्यूड पूरा भरा हुआ है- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव एक निजी समाचार चैनल से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनसे राहुल गांधी से रिश्तों को लेकर सवाल पूछा गया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी कई बार मिले हैं, मेरी बहन मीसा भारती के चुनाव प्रचार में भी आए थे लेकिन स्टेज पर नाम लिखने के बावजूद मेरा नाम भूल जाते थे।
तेज प्रताप यादव ने कहा, “कई बार सब लोग खड़े होते हैं और मैं हाथ मिलाने की कोशिश करता था, तो अपना हाथ पीछे हटा लेते थे। राहुल गांधी के अंदर एटीट्यूड पूरा भरा हुआ है। वह सम्मान करें या अपमान करें। लेकिन हो सकता हो उनको ऐसा संस्कार ही मिला हो।”
एनडीए में सीट शेयरिंग बनी टेढ़ी खीर! ‘दिनकर’ की कविता के जरिए जीतन राम मांंझी ने रखी अपनी बात
तेज प्रताप बोले- राहुल को सद्बुद्धि आए
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि ऐसा आदमी देश दुनिया का भला नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि संसद में अध्यादेश कौन फाड़ा था? तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने मां सरस्वती का अपमान किया था, कागज फाड़कर। हम भगवान से यही प्रार्थना करेंगे कि उनको सद्बुद्धि आए।
कुछ दिन पहले भी तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को घेरा था। कोलंबिया यात्रा के दौरान भारत के लोकतंत्र पर हमले के राहुल गांधी के दावे पर तेज प्रताप ने टिप्पणी की थी। तेजप्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी का भारत से मन ऊब गया होगा। तेज प्रताप ने कहा, “हो सकता राहुल गांधी को विदेश ज्यादा पसंद आ गया होगा। उनका अब भारत से मन ऊब गया होगा। बिहार की मिट्टी से उनका मन ऊब गया। हो सकता है कि वह तरोताजा होने के लिए विदेश गए हों। जब वह लौटेंगे तो आप उनके चेहरे पर ताजगी देखेंगे।”