बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आरजेडी से निकाले जा चुके हैं। हालांकि अब वह काफी एक्टिव हैं और लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं। इस बीच तेज प्रताप यादव अपने भाई तेजस्वी यादव की विधानसभा राघोपुर में पहुंचे थे। यहां पर वह बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दे रहे थे। इस बीच उन्होंने एक महिला से पूछा आपका विधायक नहीं आया।

राघोपुर से विधायक हैं तेजस्वी

दरअसल राघोपुर विधानसभा से तेजस्वी यादव विधायक हैं। तेज प्रताप अपनी टीम के साथ महिला के घर पहुंचे थे और बाहर रखे हुए खटिया पर बैठ गए। उन्होंने पानी मंगवाया और चेहरा धोया। इस दौरान वह महिला से पूछने लगे कि आपका विधायक नहीं आया? महिला ने कहा कि नहीं। इसके बाद वह महिला के घर के अंदर जाते हैं और नुकसान का जायजा लेते हैं।

तेजस्वी पर भड़के तेज प्रताप

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज प्रताप यादव बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं। वह खुद से ट्रैक्टर से बोरे उतारते हुए दिख रहे हैं। इस बीच एक व्यक्ति उनसे बाढ़ सामग्री के बारे में कुछ कहता है, जिस पर वह कहते हैं कि हमें बांटना आता है, बंटवा देंगे। तेजप्रताप ने कहा, “सरकार मदद नहीं कर रही है, हम कर रहे हैं। विधायक भी फेल है, नाच रहा है, गा रहा है।”

Bihar Assembly Elections: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा आसान नहीं, राजद पर ऐसे दबाव बना रही कांग्रेस और वीआईपी

मीडिया से तेज प्रताप ने की बातचीत

तेज प्रताप ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि अधिकांश पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं और सरकार की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की गई। तेज प्रताप ने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे नहीं आए। तेज प्रताप ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मिलकर मुझे समस्या सुनाई और मैं खुद को रोक न सका।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार और नेता बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने तक नहीं जा पा रहे हैं, राहत सामग्री उपलब्ध कराना तो दूर की बात है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश सरकार कोमा में जा चुकी है और इस बार इसे उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार नहीं हटी तो बिहार से पलायन और बाढ़ जैसी आपदा नहीं रुकेगी।