बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। वहीं एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं, जिसमें एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है। इस बीच एग्जिट पोल पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि महुआ विधानसभा सीट से वह चुनाव जीत रहे हैं।

हम एग्जिट पोल को नहीं मानते- तेज

एग्जिट पोल पर समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम एग्जिट पोल को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि 14 तारीख को क्या होगा, क्या नहीं होगा, यह सब हम नहीं जानते हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि एग्जिट पोल कभी घटा देता है, कभी बढ़ा देता है, इसलिए हम ये सब नहीं मानते हैं।

जश्न की तैयारी हम नहीं कर रहे- तेज प्रताप

पत्रकार ने पूछा कि महुआ विधानसभा सीट का क्या है? इसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ विधानसभा सीट से हम जीत रहे हैं। इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि जश्न की तैयारी हो रही है? जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि जश्न की तैयारी हम नहीं करते हैं, बल्कि काम की तैयारी करते हैं। वहीं मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इन सब के बारे में हम नहीं जानते हैं।

तेज प्रताप पर इतनी मेहरबानी? गृह मंत्रालय ने दी ‘Y Plus’ सिक्योरिटी, दो बार हुई थी BJP सांसद से मुलाकात

हसनपुर से विधायक हैं तेज प्रताप

बता दें कि तेज प्रताप यादव वर्तमान में हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। हालांकि वह काफी पहले से कह रहे थे कि वह महुआ विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। इसी साल तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और घर से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल का गठन किया था। तेज प्रताप अपने दल से महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं।

अगर हम एग्जिट पोल के अनुमानों पर नजर डालें तो तेज प्रताप यादव की पार्टी को सभी एक से दो सीट मिलने का अनुमान जता रहे हैं। हालांकि तेज प्रताप का दावा है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में किंगमेकर साबित होंगे। अब असली नतीजे क्या होंगे, ये तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा।