बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी दल उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। दरअसल पहले चरण के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया।
क्या जन सुराज से चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह?
उदय सिंह समाचार एजेंसी ANI से बात कर रहे थे। इसी दौरान उनसे पत्रकार ने पूछ लिया कि आपसे ज्योति सिंह मिलने आई थी, क्या वह जन सुराज से टिकट को दावेदारी कर रही हैं? इसके जवाब में उदय सिंह ने कहा, “ज्योति सिंह जी मिलने आई थीं लेकिन टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है। वह अपने किसी मसले को लेकर मिलने आई थीं। हमने उन्हें सलाह दे दिया है, अब वो उस तरह से जो करना होगा आगे करेंगी।”
कुछ दिन पहले पीके से मिली थीं ज्योति सिंह
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी, हालांकि ज्योति सिंह ने साफ किया था कि उनका उद्देश्य चुनावी राजनीति से जुड़ा नहीं है।
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, कहा- मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं
प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा था, “मैं यहां किसी चुनाव में भाग लेने या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ न हो। मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जो अन्याय का सामना कर रही हैं। मैं समाज में महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के लिए काम करना चाहती हूं और इसी उद्देश्य से प्रशांत किशोर से मिलने आई थीं।”
पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुकी हैं ज्योति
ज्योति सिंह ने पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ज्योति सिंह पहले भी अपने पति पर उपेक्षा और संपर्क न करने का आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर कहा था, “यह पवन सिंह समाज की सेवा करेगा जो अपनी पत्नी को बाहर निकालने के लिए पुलिस को बुला रहा है। जब चुनाव था, तो इसने मुझे फोन किया और मेरे नाम का इस्तेमाल किया।”