बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। बुधवार को राजद ने दावा किया कि रोहतास में बिना किसी सूचना के मतगणना केंद्र के अंदर प्रशासन EVM ले जा रहा है। राजद के कार्यकर्ताओं ने ट्रक पकड़ा था और उसमें स्टील के बक्से थे। राजद के कार्यकर्ता और समर्थक सासाराम विधानसभा क्षेत्र के तकिया मार्केट कमेटी परिसर में बने मतगणना केंद्र के बाहर इकट्ठा हुए थे और विरोध कर रहे थे। वहीं अब इस पूरे मामले पर रोहतास की जिला अधिकारी उदिता सिंह का बयान आया है।
ट्रक में नहीं थे EVM
रोहतास की जिलाधिकारी ने राजद के दावे को खारिज कर दिया है और बताया कि पूरा मामला क्या था। रोहतास की ज़िलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया, “कल शाम हमें सूचना मिली कि EVM से भरा एक ट्रक बाज़ार समिति, तकिया में घुसा है। यह सूचना मिलने के बाद हमने पाया कि एक ट्रक 7:59 पर बाज़ार समिति में घुसा था और पुलिस ने उसकी पूरी जांच की थी। इसकी प्रविष्टि लॉगबुक में दर्ज की गई थी। प्रविष्टि में लिखा था कि ट्रक खाली बक्सों से भरा था। उम्मीदवार, उनके अधिकृत कर्मचारी और उनके समर्थक वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन सभी के सामने ट्रक को खोला गया और उसमें ढेर सारे स्टील के बक्से मिले। हर बक्सा निकाला गया और सभी बक्से खाली पाए गए।”
उदिता सिंह ने आगे कहा, “पूरे ट्रक की जांच करने के बाद, सभी बक्सों को उसी ट्रक में वापस लोड कर दिया गया। वहां मौजूद सभी उम्मीदवारों को यह स्पष्ट हो गया कि EVM से लदे ट्रक के परिसर में घुसने की सूचना झूठी थी और ऐसी अफ़वाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए, क्योंकि स्थिति बहुत संवेदनशील है।”
बिहार चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा, आंकड़े दे रहे गवाही
जब ट्रक की पूरी तरह से जांच हो गई और राजद कार्यकर्ता संतुष्ट हो गए, उसके बाद ट्रक को जाने दिया गया। इसके बाद प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को भी बताया कि इस तरह की अफवाह ना फैलाएं क्योंकि यह मामला संवेदनशील हो सकता है।
