बिहार चुनाव के लिए बीजेपी आज सोमवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी है। रविवार शाम को एनडीए ने अपनी सीट शेयरिंग भी फाइनल कर ली थी। बीजेपी इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जेडीयू भी इतनी ही सीटों प्रत्याशी उतारेगी। एलजेपी को 29 सीटें दी गई हैं।

इस बीच बीजेपी आज शाम को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। इस बारे में एनएनआई से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है, मैं पहले से ही कह रहा हूं कि हम पांच पांडव है और यह चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे। हमने सीट शेयरिंग का पहले ऐलान किया है, अब आज शाम को प्रत्याशियों की घोषणा करना भी शुरू कर देंगे।

अब एक तरफ बीजेपी प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन अभी भी सीट शेयरिंग पर मुहर नहीं लगा पाया है। रविवार को मुकेश सहनी ने तो कह दिया था कि महागठबंधन और ज्यादा अस्वस्थ हो चुका है। उनके बयान के बड़े मायने निकाले गए और माना गया कि वे नाराज चल रहे हैं। अब आज सोमवार को दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात संभव है, लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रह सकते हैं।

कांग्रेस अपने लिए कम से कम 60 सीटों की मांग कर रही है, वहीं आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं। दूसरी तरफ मुकेश सहनी की पार्टी भी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, इसी वजह से सीट शेयरिंग पर फैसला लेना मुश्किल हो रहा है।

बिहार चुनाव की बात करें तो यह दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। सभी पार्टियां जीत का दम भर रही हैं, वादों की बौछार भी कर दी गई है, अब आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है।

वैसे भरोसा तो एनडीए ने भी चिराग पासवान पर काफी दिखाया है। इस विधानसभा चुनाव में वे 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार में पासवान वोटरों की निर्णायक भूमिका है, इसके अलावा युवाओं के बीच में चिराग की लोकप्रियता भी अच्छी मानी जाती है। चिराग फैक्टर का पूरा विश्लेषण समझने के लिए इस खबर का रुख करें