बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में ही मोकामा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी, जो बिहार की हॉट सीट मानी जा रही है। वोटिंग से पहले मोकामा में दुलारचंद यादव नाम के व्यक्ति की हत्या हुई और इसमें जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है।

जश्न की तैयारी करने लगे अनंत सिंह के समर्थक

वैसे तो बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 को आएंगे लेकिन अनंत सिंह के समर्थक अभी से जश्न की तैयारी करने लगे हैं। अनंत सिंह के समर्थक मोकामा और पटना में टेंट लगवा रहे हैं और सबके लिए खाने की तैयारी की जा रही है। अनंत सिंह के समर्थकों का अनुमान है कि नतीजे वाले दिन 25 से 30 हजार लोग जश्न के लिए जुटेंगे।

जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थक केशव ने समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, “14 नवंबर के लिए तैयारियां की जा रही हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम 30,000 से 35,000 वोटों की बढ़त से जीतेंगे। लेकिन इतना बड़ा आयोजन एक ही दिन नहीं हो सकता, इसलिए हम पहले से तैयारी कर रहे हैं। जब लोग हमारे पास आएंगे, तो हम उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि हमारे 25,000 से 30,000 कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र से जुटेंगे।”

तेजस्वी ने बिहार चुनाव में भाजपा शासित राज्यों से फोर्स बुलाने पर उठाया सवाल, जानिए कहां से कितनी कंपनियां मंगाई गईं

बता दें कि 30 अक्टूबर को मोकामा के तारतर इलाके में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना के समय अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे और उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

जेल से जीत पाएंगे ‘छोटे सरकार’?

अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से 2005 से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। वह पांच बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं। वहीं 2020 में उन्होंने राजद के टिकट पर मोकामा से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्हें एक मामले में सजा सुनाई गई, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई। 2022 में मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, तो अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को उतार दिया। अनंत सिंह जेल में थे और नीलम देवी यह चुनाव जीत गई। अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह जेल से जीत पाएंगे?