Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में बिहार बदलाव सभा के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोगों से धर्म और जाति के आधार पर वोट न देने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में नेता आएंगे और तुम्हें पैसे देंगे, आप वो ले लीजिए।

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “नेता चुनाव के समय आकर आपको पैसा देंगे। आपको पैसा लेना है, क्यों लेना है यह भी समझिए। आप बताइए पांच साल राशन कार्ड बनाने के लिए आपसे घूस ली है या नहीं ली है। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपसे पैसा लिया है या नहीं लिया है। जाले, दरभंगा के गांव-गांव में शराब, 100 रुपये की शराब 300 रुपये में बिक रही है। बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। थाने में पुलिस वाला आपके बच्चे को परेशान करके घूस लेता है या नहीं लेता है।”

हम लोगों को लूटकर पैसा जमा किया- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “ब्लॉक में सीओ, बीडीओ जमीन के दाखिल-खारिज में आपसे घूस ले रहा है या नहीं ले रहा है। अरे भाई तो पांच साल हम ही लोगों को लूटकर पैसा जमा किया है। उसी में से लाकर 100, 50000 लाकर देगा तो अपने पैसे हैं और उन्हें वापस ले लेना। लेकिन पैसा लेने के बाद एक मंत्र याद करना है। एक रास्ता, गरीबी से निकलने का रास्ता, सारे लोग एक संकल्प लो। जीवन में एक बार वोट किसी नेता के लिए नहीं, किसी दल या जाति के लिए नहीं, जीवन में एक बार वोट अपने-अपने बच्चों के लिए देना है।”

ये भी पढ़ें: ‘बिना सीएम फेस के नहीं लड़ेंगे चुनाव’, क्या तेजस्वी यादव ने बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन?

जन सुराज प्रमुख ने कहा, “”चाहे हिंदू हों या मुसलमान, आपको अपने बच्चों की चिंता करनी ही चाहिए। अगर समझना है तो लालू जी से सीखिए। उनका बेटा नौवीं पास भी नहीं है, फिर भी लालू जी चाहते हैं कि ‘उनका बेटा बिहार का राजा बने’। आप सभी को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए, वे मैट्रिक, आईए, बीए पास हैं, फिर भी उन्हें ‘चपरासी’ की भी नौकरी नहीं मिल पाती।”

क्या गारंटी है कि मैं आपको धोखा नहीं दूंगा- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा, “ये सत्ता की लड़ाई है। जब नेताओं को कुर्सी मिल जाती है, तो वो उसे कभी नहीं छोड़ते। मैं प्रशांत किशोर हूं, ‘और हम नेता नहीं हैं’, मैं भाषण नहीं देता, न ही वोट मांगता हूं। पहले लोगों ने कांग्रेस को 40-50 साल सत्ता दी, फिर लालू जी ने 15-20 साल राज किया, उसके बाद 20 साल नीतीश बाबू ने और अब आपने पीएम मोदी को दिल्ली में सत्ता दी है। अगर आप मुझे वोट देंगे, तो क्या गारंटी है कि मैं आपको धोखा नहीं दूंगा? इसीलिए मैं वोट नहीं मांगता। लेकिन, 15-20 मिनट में मैं आपको एक ऐसा उपाय बता दूंगा जो आपको गरीबी से बाहर निकाल देगा। उस पर अमल करें और फिर जिसे चाहें वोट दें। अगर ऐसा नहीं होता है, तो ‘तो अपना बेटा, अपना भाई प्रशांत किशोर की गर्दन पकड़ेगा।”

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले क्या लालू यादव के परिवार में कुछ गड़बड़ चल रही है