बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण में 121 सीट पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर 22 को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण के मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह 7 बजे से ही पोलिंग स्टेशनों पर कतार लगा कर खड़े हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 1:00 बजे तक 42.31% मतदान हुआ। राज्य के गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 46.73% वोट डाले जा चुके हैं। इस सबके बीच दानापुर दियारा गांव के लोग वोट डालने जाने के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान केंद्रों तक पहुँचने और वोट डालने के लिए दानापुर दियारा के स्थानीय लोग नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। दानापुर दियारा के एक स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “हम नाव का इंतज़ार कर रहे हैं। पुल नहीं है इसलिए नाव का इंतज़ार कर रहे हैं। हमें वोट डालने दियारा जाना है अगर पुल बना होता तो हम उसका इस्तेमाल करते। नेताओं को पुल बनवाना चाहिए।”
नक्सल प्रभावित भीमबंद में 20 साल बाद पहली बार मतदान
वहीं, दूसरी ओर नक्सल प्रभावित भीमबंद इलाके में 20 साल बाद पहली बार मतदान हो रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “यह बूथ संख्या 310 है। यहां 20 साल बाद मतदान हो रहा है। कुछ साल पहले एक अप्रिय घटना घटी थी जिसके कारण यहाँ मतदान रुक गया था। हमने वहाँ का दौरा किया था और मतदाताओं को आश्वस्त किया था कि वे बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकते हैं। हमने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया।
पढ़ें- Bihar Election 2025 Voting LIVE
एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि आप सभी यहां आए। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, 20 साल में पहली बार यहां वोट देकर। इससे पहले 2005 से स्थिति अनुकूल नहीं थी अब कोई डर नहीं है। जब से यहां शिविर (सुरक्षा बल) स्थापित हुए हैं, हम शांति से रह रहे हैं। यहां सरकारी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। हमें पिछले कुछ सालों से मुफ़्त राशन भी दिया जा रहा है जिसके लिए हम आभारी हैं। हमें अब कोई समस्या नहीं है। हम जंगल में शांति से रह रहे हैं। हमें खुशी है कि यहां एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। युवा और वृद्ध, सभी अपना वोट डाल पा रहे हैं।”
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 1:00 बजे तक 42.31% मतदान हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के आज मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में कैद होगा।
पढ़ें- मतदान के दौरान बवाल, कहीं हिरासत में लिए गए बीजेपी कार्यकर्ता तो कहीं फूटा सिर
