बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। NDA और महागठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है। इस बीच चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बड़ा फैसला लिया है। चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जमुई से लोकसभा सांसद अरूण भारती को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

पुराने फैसले को चिराग ने किया निरस्त

इसके अलावा पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। मंगलवार को पार्टी की ओर से आदेश जारी किया गया। इसके अलावा पार्टी ने चुनाव और अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए बनाए गए प्रभारियों की सूची संबंधी परिपत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

कितनी सीटें चाहते हैं चिराग?

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान एनडीए गठबंधन में कम से कम 35 सीटें चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है। इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे और बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद थे।

चुनाव आयोग बिहार की अंतिम मतदाता सूची से हटाए गए 3.66 लाख मतदाताओं का विवरण दे: सुप्रीम कोर्ट

महागठबंधन और एनडीए दोनों ही दलों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी के एक और सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझ़ी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें 15 सीटें नहीं मिली तो वह 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच माना जा रहा है कि महागठबंधन में भी कांग्रेस 70 से कम सीटों पर राजी नहीं है। वहीं सीपीआईएमएल भी इस बार 19 से अधिक सीटें चाहती है।

बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। वहीं दूसरे चरण के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में एनडीए और महागठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान कर देंगे और अगले हफ़्ते प्रत्याशियों की सूची भी आ सकती है।