बिहार में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। सियासी बिसात के बीच जुबानी हमले भी तेज हो रहे हैं। अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री ने लोकजन शक्ति पार्टी का जिक्र नहीं किया। वो एक साथ 2 घोड़ों की सवारी करना चाहते हैं और बिहार पर राज़ करना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने मैनिफेस्टो में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही है। इससे साफ होता है कि बीजेपी नीतीश कुमार को रिटायर करना चाहती है और चाहती है कि प्रदेश में उनका मुख्यमंत्री हो। यह बीजेपी और आरएसएस का प्लान है।’

बीजेपी द्वारा बिहार में मुफ्त वैक्सीन देने की बात कहे जाने को लेकर भी ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि ‘पीएम कम से कम ये बता दें कि इंसान की ज़िंदगी चाहे बिहार, यूपी या गुजरात की हो संविधान के लिहाज़ से सभी की ज़िंदगी बराबर है तो किस तरह की राजनीति पीएम कर रहे हैं कि सत्ता मिलने पर ही वैक्सीन दी जाएगी। अगर सत्ता नहीं मिलेगी तो क्या वो वैक्सीन नहीं देंगे।’

ओवैसी ने आगे कहा कि ‘PM बिहार की जनता को ये क्यों नहीं बताते कि उन्होंने 5 साल पहले 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था उसमें से बिहार की जनता को कितना दिया गया,वो ये क्यों नहीं बताते कि उनकी सरकार ने हेल्थ विभाग को जो पैसे दिए थे उसमें से 60%पैसा बिहार सरकार ने खर्च क्यों नहीं किया’

यहां आपको बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी ने बिहार में एनडीए से नाता तोड़ते हुए 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। चिराग पासवान जहां नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार रहें है, तो वहीं वो बीजेपी के खिलाफ नरम हैं और अपने को पीएम मोदी का हनुमान बता रहे हैं। इस बात को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर जुबानी तीर चला रहा है।