एक चुनावी सभा के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने विवादित बयान देते हुए पैसे से वोट खरीदने की बात पर जनता को सलाह देते हए कहा है कि अगर कोई वोट के बदले पैसे दे तो पैसे ले लेना और वोट भाजपा को दे देना।
दरअसल डिप्टी सीएम रामगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार अशोक सिंह का प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ” कोई माई का लाल अशोक सिंह को हरा देगा,कोई माई का लाल पैसे से जनता के वोट खरीद लेगा। अरे मैं तो कहता हूं कि अगर कोई रात के अंधेरे में ग़रीबों का वोट ख़रीदने की कोशिश करे तो मैं ग़रीबों से कहूँगा कि पैसे भी ले लीजिए और वोट दीजिए बीजेपी उम्मीदवार को।”
इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। वही, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के खंडवा की मांधाता सीट से उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा-“इनके पास कोई मुद्दा नहीं है और ना ही 15 महीने में कांग्रेस ने कोई विकास किया। हमारे 25 विधायकों ने इस्तीफा दिया है। हमारे सिंधिया आधी क्या पूरी कांग्रेस खरीद ले इतनी बड़ी स्टेट है उनकी।”
बता दें कि नारायण पटेल मान्धाता से कांग्रेस के विधायक थे। कांग्रेस से सिंधिया खेमें के साथ इस्तीफा देकर वे भाजपा में शामिल हो गए थे और अब मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा ने इन्हें मांधाता से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
अगर कोई रात के अंधेरे में ग़रीबों का वोट ख़रीदने की कोशिश करे तो मैं ग़रीबों से कहूँगा कि पैसे भी ले लीजिए और वोट दीजिए BJP उम्मीदवार को- सुशील मोदी @BiharTakChannel pic.twitter.com/Ye7WKQXQrI
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) October 15, 2020
गुरुवार को सुशील मोदी ने जमुई में भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक साल में बिहार के हर गांव में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने की भी बात कही है। साथ ही सुशील मोदी ने 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया है।
बड़बोले नेता जी-MP के दलबदलू बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल बोले, “ ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास इतनी संपत्ति है कि आधी कांग्रेस क्या पूरी कांग्रेस ही खरीद लें”#MadhyaPradesh @JM_Scindia @ChouhanShivraj pic.twitter.com/YZNE3WBDqb
— निशीकांत त्रिवेदी (@nishikantlive) October 15, 2020
बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। वहीं एमपी उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।