बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही पटना में जदयू दफ्तर के बाहर समर्थकों की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर लिखा हुआ है “टाइगर अभी जिंदा है।” इसके अलावा पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने ये पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर पर यह भी लिखा गया है, “दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक के संरक्षक – टाइगर अभी जिंदा है।” (ECI Bihar Result 2025 LIVE)
पोस्टर पर आरजेडी का बयान
वहीं नीतीश कुमार के पोस्टर पर राजद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा कि 18 नवंबर को नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 18 तारीख को महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण होगा।
पोस्टर पर तंज कसते हुए मनोज झा ने कहा, “कौन नहीं चाहेगा कि नीतीश कुमार जिंदा रहे? किस तरह की बातें करते हैं? 18 तारीख को नीतीश कुमार खुद तेजस्वी को आशीर्वाद देने वाले हैं।”
तेज प्रताप यादव को आरजेडी से ही मिल रही टक्कर, जानें कौन चल रहा आगे
वहीं नीतीश कुमार के पोस्टर पर लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान से भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए विपक्ष के नेताओं ने नकारात्मक प्रचार करने का प्रयास किया लेकिन जब महागठबंधन के तथाकथित युवा नेता प्रचार नहीं कर रहे थे, तब भी नीतीश कुमार प्रचार कर रहे थे। ऐसे में यह स्लोगन बिल्कुल फिट बैठता है। चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी नेतृत्व क्षमता को फिर से स्थापित करके दिखाया है।
