बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। चुनाव की तारीखों को लेकर संतुष्ट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो बहुत छोटी सी बात है, लेकिन चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब नहीं दे रहा है।
हम चुनाव आयोग से संतुष्ट नहीं- पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा, “चुनाव की तारीख तो बहुत छोटी सी बात है लेकिन हम चुनाव आयोग से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि वह हमारे सवालों के जवाब नहीं दे रहा है। चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा पर दिन प्रतिदिन प्रश्न चिन्ह लग रहा है। कुछ दिन पहले माहौल बनाया गया की घुसपैठिए हैं और उनको निकालने की प्रक्रिया जारी है। घुसपैठिए कहां है? अब इस पर कोई जवाब क्यों नहीं कोई दे रहा है?”
बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा, “5 अक्टूबर को भी चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उस दिन संडे था। ऐसे में प्रधानमंत्री जी खाते में पैसे नहीं डाल पा रहे थे। इसीलिए आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई ताकि आज सोमवार है और पैसे डाल दिया जाए। पैसे डाल दिए गए और उसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई। क्या यह बीजेपी की चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत नहीं है तो और क्या है?”
Bihar Election 2025 Dates LIVE Updates
बिहार चुनाव के मुद्दों को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले 20 साल में आपने जो किया वह मुद्दे हैं। उन्होंने कहा, “अपने बिहार के लोगों की नौकरियां चुराई, लोगों के पेंशन चुराए हैं, बिहार में पुल गिरते चले जा रहे हैं, यही सब बिहार चुनाव के मुद्दे हैं।”
क्या है प्रक्रिया?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 6 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।