कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना देश में हजारों की संख्या में लोग पॉज़िटिव पाये जा रहे हैं। बिहार में भी इसका प्रकोप कम नहीं हुआ है लेकिन इस महीने के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार में अबतक हजारों लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना नहीं है।
भाजपा नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजप नेता यह कहते दिख रहे हैं कि लोग जो बुजुर्ग हैं वही पहले से बीमार हैं। कोरोना का कोई मामला बिहार में नहीं है। भाजपा नेता का यह वीडियो एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश रंजन शुक्ला ने शेयर किया है। शुक्ला ने लिखा “करीब 2 लाख लोग करोना संक्रमित है और 940 से ज्यादा की मौत हो चुकी है लेकिन बिहार के नेता बोल रहे हैं कि जमीन की ताकत की वजह से करोना बिहारियों का कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है।”
करीब 2 लाख लोग करोना संक्रमित है और 940 से ज्यादा की मौत हो चुकी है लेकिन बिहार के नेता बोल रहे हैं कि जमीन की ताकत की वजह से करोना बिहारियों का कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। pic.twitter.com/FIqWDRVcrV
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) October 12, 2020
इसपर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करने लगे। एक ने लिखा “नेता जी कह रहे है सारा देश मोदीजी की बनाई स्मार्टसिटी की वजह से संक्रमित है और बिहार में स्मार्टसिटी नहीं बनी इसलिए वह सुरक्षित है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “जैसे देश में न कोई आया न किसी ने कोई इलाका कब्जे में लिया। ठीक उसी तरह बिहार में कोई कोरोना नहीं है।”
बता दें बिहार में कोरोना रिकवरी रेट में एक फीसदी गिरावट हुई है, लेकिन अभी भी सूबे में हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। राज्य में 1302 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,96,268 हो गयी। राज्य के दो जिलों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 114 और पटना में 292 नए संक्रमित मिले।