बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। रिकॉर्ड 64.66 फीसदी मतदान हुआ है। बिहार के लखीसराय में वोटिंग के दौरान भारी हंगामा हुआ है। पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की गाड़ी पर पथराव हुआ। वहीं इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की राजद एमएलसी अजय सिंह से भिड़ंत की खबर भी सामने आई है।
राज्य के बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा 67.32% मतदान हुआ। इसके अलावा भोजपुर में 53.24%, बक्सर में 55.10%, दरभंगा में 58.38%, गोपालगंज में 64.96%, खगड़िया में 60.65%, लखीसराय में 62.76%, मधेपुरा में 65.74%, मुंगेर में 54.90%, मुजफ्फरपुर में 64.63%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, सहरसा में 62.65%, समस्तीपुर में 66.65%, सारण में 60.90%, शेखपुरा में 52.36%, सिवान में 57.41% और वैशाली जिले में 59.45% वोट डाले चुके हैं।
प्रथम चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के आज मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर की 121 सीटों पर वोटिंग डाले गए। पहले चरण की वोटिंग के लिए करीब 4.5 लाख सुरक्षा बलों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कमान संभाली।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
बिहार में रिकॉर्ड 64.66 फीसदी मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। रिकॉर्ड 64.66 फीसदी मतदान हुआ है।
कहीं से भी गोलीबारी की कोई खबर नहीं- एडीजी कुंदन कृष्णन
एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा “ऐसी दो-तीन घटनाएँ सामने आई हैं। पहली घटना बिहार के लखीसराय जिले के खुरियारी गाँव में हुई, जो हलसी थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। उनका दावा था कि सड़क खराब और कीचड़ भरी थी। कीचड़ फेंकने के भी आरोप लगे। एक मौखिक विवाद हुआ। ज़िला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। दूसरी घटना सारण के दाउदनगर थाने के अंतर्गत जयसिंहपुर गाँव में हुई। किसी ने विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर पत्थर फेंका और शीशा तोड़ दिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बिहार में पहले कभी इतना शांतिपूर्ण मतदान नहीं हुआ था, और परिणामस्वरूप, रात भर सघन गश्त और जाँच होती रही। मैं बताना चाहूँगा कि 6 तारीख को आदर्श आचार संहिता लागू थी। इसके बाद, सीएपीएफ और बिहार पुलिस सहित हमारे सुरक्षा बलों ने एक रिकॉर्ड बनाया। एक महीने के भीतर 850 अवैध हथियार बरामद किए गए, और लगभग 4,000 कारतूस बरामद किए गए। यह एक बड़ा अभियान था, इसलिए कहीं से भी गोलीबारी की कोई खबर नहीं।”
महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही- बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं। वर्तमान मतदाता मतदान 64.46% है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे। महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही। मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए। अंतिम डेटा प्रेस विज्ञप्ति में उपलब्ध होगा। इस बार, हमें पहले चरण में केवल 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट बदलने पड़े, जबकि 2020 के विधानसभा चुनावों में केवल 1.87 प्रतिशत ईवीएम बदले गए थे। इसका मतलब है कि हमें इस बार कम ईवीएम बदलने की जरूरत पड़ी।”
रोटी को पलटना जरूरी, वरना जल जाएगी: लालू यादव
लालू प्रसाद ने कहा कि जैसे तवे पर रोटी को पलटते रहना जरूरी होता है, वरना वह जल जाती है, ठीक उसी तरह शासन में भी परिवर्तन आवश्यक है।
शाम पाचं बजे तक 60.13% वोटिंग
बिहार में पहले चरण के चुनाव में शाम 5:00 बजे तक 60.13% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा 67.32% मतदान हुआ। इसके अलावा भोजपुर में 53.24%, बक्सर में 55.10%, दरभंगा में 58.38%, गोपालगंज में 64.96%, खगड़िया में 60.65%, लखीसराय में 62.76%, मधेपुरा में 65.74%, मुंगेर में 54.90%, मुजफ्फरपुर में 64.63%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, सहरसा में 62.65%, समस्तीपुर में 66.65%, सारण में 60.90%, शेखपुरा में 52.36%, सिवान में 57.41% और वैशाली जिले में 59.45% वोट डाले चुके हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: वैशाली जिले की जनदाहा बूथ नंबर 53 पर पुलिस पर हुआ पथराव
वैशाली जिले की जनदाहा बूथ नंबर 53 पर पुलिस पर पथराव की घटना सामने आई है। आरजेडी समर्थकों पर आरोप लगा है।
Bihar Election 2025 LIVE: 2047 तक हम भारत को विकसित भारत बनाएंगे- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हम व्यवस्था में ऐसा परिवर्तन लाना चाहते हैं कि हिंदुस्तान की राजनीति से भ्रष्टाचार का नाम हमेशा के लिए मिट जाए। बिहार अब विकसित बिहार बनने की ओर अपने कदम तेज़ कर चुका है, और यह बात सभी मानते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2047 तक हम भारत को विकसित भारत बनाएंगे और जब तक बिहार विकसित बिहार नहीं बनता, तब तक विकसित भारत का सपना भी साकार नहीं हो सकता।”
Bihar Election 2025 LIVE: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की आरजेडी एमएलसी से भिड़ंत
बिहार के लखीसराय में वोटिंग के दौरान भारी हंगामा हुआ है। पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की गाड़ी पर पथराव हुआ। वहीं इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की राजद एमएलसी अजय सिंह से भिड़ंत की खबर भी सामने आई है।
Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए भारी मतों से जीत रही है और हमारी सरकार बन रही- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
बिहार में वोटिंग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज बिहार विधानसभा में पहले चरण का मतदान पूरा हो रहा है। वहां एनडीए के लिए माहौल बहुत अच्छा है। बिहार की जनता कांग्रेस और आरजेडी, दोनों पार्टियों की सरकारें देख चुकी है। उनका भरोसा एनडीए पर है। एनडीए भारी मतों से जीत रही है और हमारी सरकार बन रही है।”
Bihar Election 2025 LIVE: तीन बजे तक बजे तक 53.77% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 3:00 बजे तक 53.77% मतदान किया जा चुका है। राज्य के बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा 59.82% भी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा भोजपुर में 50.07%, बक्सर में 51.69%, दरभंगा में 51.75%, गोपालगंज में 58.17%, खगड़िया में 54.77%, लखीसराय में 57.39%, मधेपुरा में 55.96%, मुंगेर में 52.17%, मुजफ्फरपुर में 58.40%, नालंदा में 52.32%, पटना में 48.69%, सहरसा में 55.22%, समस्तीपुर में 56.35%, सारण में 54.60%, शेखपुरा में 49.37%, सिवान में 50.93% और वैशाली में 53.63% वोट डाले जा चुके हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: वोट बहुत बड़ी ताकत होती है- खान सर
वोट डालने के बाद शिक्षक खान सर ने कहा, “लोगों को अपने उम्मीदवार और शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य सेवा, रोज़गार, सुरक्षा और संरक्षा के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए। वोट बहुत बड़ी ताकत होती है। मैं युवाओं से वोट देने की अपील करता हूँ।”
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर हमले को लेकर क्या बोले लखीसराय DM
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर हमले को लेकर लखीसराय DM मिथिलेश मिश्रा ने कहा, “चुनाव चल रहा है, चुनाव की मर्यादा का ध्यान रखा जाए। किसी भी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में जाने का पूरा अधिकार है। उम्मीदवार अपने क्षेत्र में है। जनता को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। प्रशासन अपना काम कर रहा है जो शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी हम यहां मौजूद हैं और शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी, जैसी स्थिति होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
Bihar Election 2025 LIVE: EC के अधिकारी ‘लाइव फीड’ के माध्यम से मतदान पर नजर रख रहे
निर्वाचन आयोग (EC) के शीर्ष अधिकारी मतदान केंद्रों से उपलब्ध ‘लाइव फीड’ के माध्यम से बिहार में जारी मतदान पर लगातार नजर रख रहे हैं। राज्य के सभी मतदान केंद्रों में पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू व विवेक जोशी यहां निर्वाचन सदन में स्थित निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं।
आरजेडी समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी घेर ली, चप्पल फेंकी और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। हालांकि, पुलिस बल मौजूद है। इस घटना पर विजय सिन्हा ने कहा, “ये आरजेडी के गुंडे हैं। सत्ता में आ रही है एनडीए इसलिए इनके छाती पर बुलडोजर चलेगा। गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाले हैं। उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और वोट नहीं डालने दिया। उनकी गुंडागर्दी देखिए। ये खोरियारी गांव के बूथ नंबर 404 और 405 हैं।”
बिहार चुनाव LIVE: वोट डालने के लिए नाव का इस्तेमाल
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान केंद्रों तक पहुँचने और वोट डालने के लिए दानापुर दियारा के स्थानीय लोग नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। दानापुर दियारा के एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हम नाव का इंतज़ार कर रहे हैं। पुल नहीं है, इसलिए नाव का इंतज़ार कर रहे हैं। हमें वोट डालने दियारा जाना है अगर पुल बना होता तो हम उसका इस्तेमाल करते। नेताओं को पुल बनवाना चाहिए।”
बिहार चुनाव LIVE: दोपहर एक बजे तक 42.31% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 1:00 बजे तक 42.31% मतदान हुआ। राज्य के गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 46.73% वोट डाले जा चुके हैं।
बिहार चुनाव LIVE: प्रियंका गांधी बोलीं- जनता सर्वोपरि
कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने पूर्वी चंपारन में रैली को संबोधित करते हुए कहा – जब मैं 10-12 साल का थी, तब मैंने अमेठी में एक महिला को अपने पिता को डांटते हुए देखा था। आजकल तो डरना ही पड़ता है। अगर तुम अपना हक मांगोगे, तो तुम्हें पता है कि पुलिस तुम्हें पीटेगी और प्रशासन तुम्हें बंद कर देगा। वो ज़माना नहीं था। हमारे देश की राजनीति की नींव महात्मा गांधी ने रखी थी, जिसमें जनता सर्वोपरि है।
आपके सपने ही मोदी का संकल्प- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि बिहार आज विकास के लिए मतदान कर रहा है और राज्य की जनता ने जंगलराज से मुक्ति पाने का जो निर्णय लिया था, उसे फिर से कायम रखने का संकल्प लिया है। अररिया में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज बिहार के अन्य हिस्सों में मतदान हो रहा है। लोग भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। यह जनसैलाब बता रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या होने वाला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिर एक बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार… फिर एक बार सुशासन की सरकार। यह मोदी की गारंटी है। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं।’’
मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा- पटना DSP
पटना DSP अनु कुमारी ने Bihar Election 2025 पर कहा, “यहां पुलिस प्रशासन जनता की पूरी मदद कर रहा है, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। जहां भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जा रहा है।”
Bihar Election Voting 2025 LIVE: बेगूसराय में सबसे ज्यादा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सबसे अधिक 30.37 प्रतिशत मतदान बेगूसराय जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 23.71 प्रतिशत मतदान पटना में हुआ। इसके अलावा गोपालगंज (30.04 प्रतिशत), लखीसराय (30.32 प्रतिशत) और सहरसा (29.68 प्रतिशत) में भी अपेक्षाकृत अधिक मतदान हुआ है। मधेपुरा में 28.46 प्रतिशत, दरभंगा में 26.07 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 29.66 प्रतिशत, सीवान में 27.09 प्रतिशत, सारण में 28.52 प्रतिशत, वैशाली में 28.67 प्रतिशत, समस्तीपुर में 27.92 प्रतिशत, खगड़िया में 28.96 प्रतिशत, मुंगेर में 26.68 प्रतिशत, शेखपुरा में 26.04 प्रतिशत, नालंदा में 26.86 प्रतिशत, भोजपुर में 26.76 प्रतिशत और बक्सर में 28.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
Bihar Election Voting 2025 LIVE: सुबह 11 बजे तक लगभग 27.65% मतदान
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक लगभग 27.65% मतदान दर्ज किया गया।
Bihar Election Voting 2025 LIVE: नक्सल प्रभावित भीमबंद इलाके में 20 साल बाद मतदान
नक्सल प्रभावित भीमबंद इलाके में 20 साल बाद पहली बार मतदान हो रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “यह बूथ संख्या 310 है। यहां 20 साल बाद मतदान हो रहा है। कुछ साल पहले एक अप्रिय घटना घटी थी जिसके कारण यहाँ मतदान रुक गया था। हमने वहाँ का दौरा किया था और मतदाताओं को आश्वस्त किया था कि वे बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकते हैं। हमने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया।
DM ने गानों के जरिए की मतदान की अपील
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच एक युवा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने अपनी अनोखी पहल से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। वैशाली की जिलाधिकारी (डीएम) वर्षा सिंह ने गीत के माध्यम से मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। स्थानीय बज्जिका बोली में गाए अपने गीत के जरिये वर्षा सिंह लोगों से मतदान के दिन अपने बहुमूल्य मताधिकार के इस्तेमाल की अपील कर रही हैं। उन्होंने अपने गीत में कहा, “वैशाली की जनता सुनिहा हमरो पुकार, पहिले करिहा मतदान फिर जलपान करिहा।”
लोक गायिका और अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने Bihar Assembly Elections के प्रथम चरण के मतदान पर कहा, “मैं देख रही हूं कि बहुत सारे लोग घरों से बाहर निकलकर सुबह ही मतदान कर रहे हैं। मतदान सुविधा के अनुसार हो, सभी को कोई परेशानी ना हो। मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। मुझे मतदाताओं के प्रेम से अभी से जीत का एहसास हो रहा है।”
Bihar Election Polling 2025 LIVE: जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व- तेज प्रताप यादव
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है। माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।”
Bihar Election Polling 2025 LIVE: नीतीश कुमार ने डाला वोट
CM नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में वोट डाला। VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने परिवार के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में वोट डाला। भाजपा नेता और अभिनेता-गायक पवन सिंह ने कहा, “मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है।
Bihar Election Polling 2025 LIVE: सुबह 9 बजे तक 13.13% हुआ मतदान
जिलावार सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बेगुसराय- 14.60%
भोजपुर- 13.11%
बक्सर- 13.28%
दरभंगा- 12.48%
गोपालगंज- 13.97%
खगड़िया- 14.15%
लखीसराय- 7%
मधेपुरा- 13.74%
मुंगेर- 13.37%
मुजफ्फरपुर- 14.38%
नालन्दा- 12.45%
पटना- 11.22%
सहरसा- 15.27%
समस्तीपुर- 12.86%
सारण- 13.30%
शेखपुरा- 1294%
सीवान- 13.35%
वैशाली- 14.30%
लालू यादव ने सपरिवार डाला वोट
Bihar Election Polling 2025 LIVE: दो महिलाओं का दावा उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया
दो महिलाओं का दावा है कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने नहीं दिया गया। श्रेया मेहता नाम की महिला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “बीएलओ ने हमें पर्ची नहीं दी और हमें उसे डिजिटल रूप से डाउनलोड करने को कहा गया। मेरा नाम मतदाता सूची में है। अब मुझे पर्ची लाने को कहा गया है, वरना मुझे वोट नहीं डालने दिया जाएगा। मेरे पास मेरा मतदाता पहचान पत्र भी है। मेरा नाम भी यहाँ सूची में है; सीरियल नंबर 17 है। हम सुबह 6:30 बजे से यहाँ इंतज़ार कर रहे हैं। अब हम वापस जा रहे हैं, हम वोट नहीं डालेंगे।” वहीं, अनुपमा शर्मा ने बताया, “मुझे वोट नहीं डालने दिया गया। वे कह रहे हैं कि मेरे पास पर्ची नहीं है। मेरा नाम सूची में भी है। मेरे पास मेरा पहचान पत्र भी है। मैं अब वोट नहीं डालूँगी। मुझे 5 मिनट इंतज़ार करने के लिए कहा गया है। पहली बार हमें ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।”
Bihar Election Polling 2025 LIVE: मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना- खेसारी लाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। छपरा विधानसभा सीट से अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा, “मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है। एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा। बेहतर बिहार कैसे बनेगा हमें इसपर चर्चा करें तो बेहतर है। हमारे व्यक्तिगत जीवन से लोगों को क्या लेना देना है। लोगों का बिहार की व्यवस्था से लेना देना है।”
*बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। *बिहार चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। * इन सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग ने 45,324 सामान्य बूथ जबकि 13 सहायक बूथ बनाए हैं। *पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर की सीटों पर वोटिंग होगी। *मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। *इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। *पहले चरण में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में कैद होगा।
