Bihar Assembly Elections 2025: सीट बंटवारे को लेकर इस वक्त बिहार में बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर इस समय बैठक चल रही है। यह बैठक सम्राट चौधरी के आवास पर हो रही है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा, ललन सिंह, विजय चौधरी और ललन सराफ समेत कई प्रमुख इस बैठक में पहुंचे हैं। वहीं, बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी सम्राट चौधरी के आवास पहुंचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

वहीं, राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही। इस बैठक की अध्‍यक्षता लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर यह बैठक चल रही है। इस बैठक में आरजेडी पहले चरण के अपने उम्‍मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी।

बिहार में मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Live Updates
14:18 (IST) 10 Oct 2025

Bihar Election LIVE: बिहार में राबड़ी आवास पर आरजेडी की बैठक

बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही। इस बैठक की अध्‍यक्षता लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर यह बैठक चल रही है। इस बैठक में आरजेडी पहले चरण के अपने उम्‍मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी।

10:48 (IST) 10 Oct 2025

Bihar Election LIVE: लालू यादव ने अपनी तिजोरी भरने के लिए नौकरी के लिए जमीन घोटाला किया- JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद

JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर कहा, “यह शताब्दी का सबसे बड़ा झूठ है। झूठ और फरेब में राजद और तेजस्वी यादव को महारत हासिल है। उनके माता-पिता के कार्यकाल में कट्टे बांटे गए और फिरौती के लिए अपहरण के सिवाय कोई भी उद्योग बिहार में नहीं फला-फुला… लालू यादव ने अपनी तिजोरी भरने के लिए नौकरी के लिए जमीन घोटाला किया… अब ऐसे लोग क्या नौकरी देंगे? नौकरियां तो नीतीश कुमार ने दी। 10 लाख नौकरियां… अब कैबिनेट ने 2025-2030 के लिए 1 करोड़ नौकरियों के फैसले को मंजूरी दे दी है। जनता आपकी साख देखती है और आपकी विश्वसनीयता आपके रिकॉर्ड पर निर्भर करती है। जिसमें तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी फिसड्डी हैं।”

10:47 (IST) 10 Oct 2025
Bihar Election LIVE: पांचों घटक दलों का एक ही संकल्प है कि ‘2025 में फिर से नीतीश’- JDU नेता नीरज कुमार

JDU नेता नीरज कुमार ने NDA में सीट बटवारे पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “…पांचों घटक दलों का एक ही संकल्प है कि ‘2025 में फिर से नीतीश’। सीटों का बटवारे को लेकर स्वाभाविक रूप से गठबंधन के घटक दलों को उम्मीद रहती है लेकिन यह जल्द ही हो जाएगा। कोई नाराज नहीं है। हमारे(NDA) यहां प्यार भरा संघर्ष होता है…,सीटों की संख्या का भी निर्धारण हो जाएगा…”

10:46 (IST) 10 Oct 2025

Bihar Election LIVE: तेजस्वी यादव का यह चुनावी बुलबुला है- बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर कहा, “ये तो ‘चुनावी बुलबुला’ है। राजद के लोगों के प्रति प्रदेश में लोगों के मन में क्या भाव है और लोग क्या चाहते हैं ये मायने रखता है…ये चुनावी स्टंट है। प्रदेश के लोगों को पता है कि नीतीश कुमार स्थिर सरकार चलाते हैं और वे व्यवस्थित सरकार चलाते हैं। सिर्फ नौकरी के बदौलत वे(तेजस्वी यादव) सनसनी फैलाने का काम करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि जनता इसे स्वीकार करेगी।”

21:12 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: फिर चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे बीजेपी नेता

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय ने चिराग पासवान के घर पर उनसे दिन में तीसरी बार मुलाकात की।

21:04 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: एनडीए सरकार अपना काम बताए: राजेश राम

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “…एनडीए सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया है। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने 12 करोड़ नौकरियां दीं या नहीं?… क्या वे वादे के मुताबिक 100 दिनों में काला धन वापस लाए?”

21:03 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE:झूठे वादों से चुनाव नहीं जीते जा सकते- संजय मयूख

तेजस्वी यादव के ऐलान पर भाजपा नेता संजय मयूख ने कहा, “क्या वो सो रहे थे? मां, बाप, खुद और उनकी बहन सबने सत्ता संभाली है। तब क्यों नहीं याद आया? अब याद आ रहा है। जब वो खुद बेरोजगार हैं, जब बिहार की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनके पिता भी झूठ बोलते थे, वो भी बोल रहे हैं। झूठे वादों से चुनाव नहीं जीते जा सकते। बिहार की जनता सब देख रही है।”

18:26 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: एनडीए मिलकर चुनाव लड़ेगा और जीत दर्ज करेगा- रामकृपाल यादव

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि शीर्ष नेतृत्व गठबंधन सहयोगियों के साथ नियमित संपर्क में है। मुझे लगता है कि सभी समस्याओं का समाधान हो रहा है। कोई समस्या नहीं होगी। एनडीए के सभी पांचों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।”

18:06 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: तेजस्वी यादव की बेरोजगारी दूर नहीं होगी- नितिन नवीन

बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “तेजस्वी यादव अपनी बेरोजगारी की चिंता में व्यस्त हैं। जिस व्यक्ति और संगठन ने बिहार के युवाओं को नौकरी का वादा करके धोखा दिया और नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया, वही आज कह रहे हैं कि वे नई नौकरियां देने का संकल्प लेंगे। बिहार के युवा उनकी (तेजस्वी यादव) बेरोजगारी नहीं दूर करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उनकी बेरोजगारी दूर हो गई तो बिहार के कई युवा बेरोजगार हो जाएंगे और पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।”

18:03 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: चिराग पासवान के लिए बिहार का हित सबसे पहले

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने कहा, “मेरे नेता की मांगें कभी भी व्यक्तिगत या पार्टी हित के लिए नहीं होती हैं। उनकी मांगें राज्य के हितों के लिए होती हैं। राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए हमारे नेता निर्णय लेते हैं।”

18:01 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: सूची जारी होने के बाद जन सुराज में विरोध के स्वर

जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की सूची के विरोध में पार्टी की नेता पुष्पा सिंह ने कहा, “सारी पार्टियों को छोड़कर हमने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर भरोसा किया। जब से उनकी पदयात्रा शुरू हुई है, हम उनके साथ हैं… मुझे टिकट नहीं मिला। पहले कहा जाता था कि जो सबसे ज़्यादा मेहनत करेगा उसे टिकट मिलेगा। जिसका नाम घोषित हुआ है, वो मशरक गांव में ठीक से आया तक नहीं। न्याय नहीं हुआ।”

17:59 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: एक-दो दिन में सारे फैसले हो जाएंगे- अशोक गहलोत

बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा, “यहां स्थिति वाकई बहुत नाज़ुक है। यहां कोई शासन नहीं है, कुशासन है… तेजस्वी यादव और हमारे नेता एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और एक-दो दिन में सारे फैसले हो जाएंगे।”

17:58 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: एनडीए सरकार के खिलाफ जारी की चार्जशीट

कांग्रेस ने बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है। इस मौके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

16:28 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: सब कुछ सकारात्मक है- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात के बाद गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा, “सब कुछ सकारात्मक है।”

16:09 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: देखेंगे आगे क्या होता है: तेज प्रताप यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा 20 महीने के भीतर हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने कहा, “चुनाव अभी शुरू हुए हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है। मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

12:14 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: कहीं कोई मनमुटाव नहीं है, सभी एकजुट हैं – मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “…हर पार्टी स्वाभाविक रूप से चाहती है कि हमारा पदचिह्न थोड़ा विस्तार करे, लेकिन कोई भी हो, सभी जानते हैं कि पदचिह्न परिवर्तन की हवा का होना चाहिए, और इसे ध्यान में रखते हुए, सभी एकजुट होंगे, और कहीं कोई विसंगति या मनमुटाव नहीं होगा।”

11:01 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: महागठबंधन में कोई अनुशासन नहीं, कोई विचारधारा नहीं – सुशील कुमार सिंह

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे और सीपीआई द्वारा अधिक सीटों की मांग पर भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने कहा, “…वहां कई मुद्दे हैं। कांग्रेस ने अभी तक सीएम उम्मीदवार के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। मुकेश साहनी ने खुद को डिप्टी सीएम घोषित कर दिया है। वहां कोई अनुशासन, सिद्धांत या विचारधारा नहीं है। यह केवल सत्ता की लालसा से प्रेरित गठबंधन है…।”

10:55 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन सत्ता में नहीं आएंगे- वीणा देवी

बिहार चुनावों पर चर्चा के लिए आज पार्टी की बैठक को लेकर वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी ने कहा, “आज एक मीटिंग होगी। उसके बाद हम आपको अपने फैसलों के बारे में सूचित करेंगे। वे (तेजस्वी यादव और इंडी गठबंधन) बिहार में सत्ता में नहीं आएंगे…।”

10:24 (IST) 9 Oct 2025
Bihar Election LIVE: एनडीए में सब ठीक है – अशोक चौधरी

एनडीए में सीट बंटवारे पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हम बार-बार कह रहे हैं कि एनडीए में सब ठीक है। सीटों पर बातचीत चल रही है। सभी दलों के कार्यकर्ता और लोग हैं जिन्हें हमें संतुष्ट करना है, हालांकि कहीं कोई समस्या नहीं है। हम समझते हैं कि एक-दो दिन में सब ठीक हो जाएगा।”

09:11 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: बिहार चुनाव में एआई वीडियो पर आयोग का सख्त निर्देश

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया है कि वे प्रतिद्वंद्वी पार्टियों या उम्मीदवारों को लक्षित करने वाले सिंथेटिक वीडियो बनाने में एआई के इस्तेमाल के लिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और संबंधित नियमों का पालन करें।

09:07 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: जनसुराज पार्टी ने चंदा इकट्ठा करने के लिए शुरू किया ऐप

पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को चंदा इकट्ठा करने के अभियान की शुरुआत की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने यह भी दावा किया कि पार्टी ने बिहार की राजग सरकार पर 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

08:52 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: कांग्रेस के ‘ईगल’ ने पूछा- मतदाता सूची से हटाए गए नाम क्यों नहीं बताए गए

कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के विशेषाधिकार प्राप्त समूह ‘ईगल’ ने बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची को लेकर बुधवार को कई सवाल खड़े किए और कहा कि आयोग ने उन लोगों के बारे में बूथ व श्रेणी के अनुसार विवरण क्यों उपलब्ध नहीं कराया है, जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

08:51 (IST) 9 Oct 2025

Bihar Election LIVE: भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची तैयार की, अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करेगी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची तैयार कर ली है जिसे अब केन्द्रीय चुनाव समिति और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगी जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।