बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीटों को बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन में बैठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस ने कम से कम 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम क्लियर कर दिए हैं। 

दूसरी ओर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए गुरुवार को पटना कार्यालय में पार्टी की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी दलों से लगातार भाजपा नेता बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत बहुत ही अच्छे वातावरण में हो रही है और जल्द ही आप सभी को अच्छी खबर मिलेगी।

एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता फिर से डबल इंजन की सरकार को चुनने के मूड में है और पार्टी पूरी ताकत से मैदान में है।

Live Updates
13:00 (IST) 7 Oct 2025
Bihar Election LIVE: विजय सिन्हा ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा – कोई झंझट नहीं है

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग को मेरा हार्दिक धन्यवाद कि लोक आस्था के महापर्व के बाद, बिहार को लोकतंत्र का महापर्व मनाने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके अलावा सीट शेयरिंग के मुद्दे पर विजय सिन्हा ने कहा कि कोई झंझट नहीं है। अनुभवी और परिपक्व लोग हैं; सभी सेवा भाव से काम करते हैं। कोई दिक्कत नहीं है। हम विकास करते हैं, वे (विपक्ष) दुष्प्रचार करते हैं, यही अंतर है।

12:04 (IST) 7 Oct 2025

Bihar Election LIVE: विकास मॉडल पर वोट करेगी जनता – सम्राट चौधरी

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता पिछले 20 सालों के विकास मॉडल के पक्ष में वोट करेगी। हम सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

11:21 (IST) 7 Oct 2025

Bihar Election LIVE: एकतरफा होगा बिहार चुनाव – संजय झा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेता संजय झा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एकतरफा चुनाव होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में दोहरे अंकों में विकास हुआ है। बिहार उड़ान भरने की कगार पर है।

11:03 (IST) 7 Oct 2025
Bihar Election LIVE: लालू यादव ने कसा तंज

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सत्ता पक्ष यानी एनडीए पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह!”

10:59 (IST) 7 Oct 2025

Bihar Election LIVE: बिहार चुनाव का कब आएगा रिजल्ट

बिहार चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग संपन्न होने के बाद 14 नवंबर नतीजों का दिन होगा। चुनाव आयोग ने बताया है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद 16 नवंबर की शाम तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

10:57 (IST) 7 Oct 2025
Bihar Elections LIVE: बिहार चुनाव 2025 का पहले फेज का कार्यक्रम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज के तहत 121 सीटों पर वोटिंग होगी।

नोटिफिकेशन: 10 अक्टूबर 2025

नामांकन की लास्ट डेट : 17 अक्टूबर 2025

नामांकन जांच की लास्ट डेट: 18 अक्टूबर 2025

नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन: 20 अक्टूबर 2025

वोटिंग: 6 नवंबर 2025

10:54 (IST) 7 Oct 2025

Bihar Elections LIVE: बिहार चुनाव के लिए दूसरे फेज की डिटेल

बिहार चुनाव में दूसरे फेज में 122 सीटों पर चुनाव होगा।

नोटिफिकेशन: 13 अक्टूबर 2025

नामांकन की शुरुआत: 20 अक्टूबर 2025

नामांकन जांच का आखिरी दिन : 21 अक्टूबर 2025

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख: 23 अक्टूबर 2025

वोटिंग: 11 नवंबर 2025