Bihar Assembly Elections 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दो चरणों में होने वाले मतदान की प्रक्रिया में पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे और 16 नवंबर को चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। बिहार चुनाव में इस बार मुख्य लड़ाई एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मानी जा रही है। एनडीए जहां एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है, तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की तरफ से मुख्य चेहरा तेजस्वी यादव हैं। एनडीए में बीजेपी,जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट, वीआईपी जैसे राजनीतिक दल है।
लालू यादव ने एनडीए पर कसा तंज
चुनाव का ऐलान होने पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर तंज कसा है। उनकता ये तंज चुनाव की तारीखों को लेकर हैं, जिसमें 6 और 11 नवंबर को चुनाव होने हैं। उन्होंने तंज भरे अंदाज में यह संकेत दिया कि इन दोनों ही दिनों में जो वोटिंग होगी, उससे एनडीए को नुकसान होगा।
Bihar Election LIVE: सीट शेयरिंग पर मंथन करेगा इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी माथापच्ची जारी है। गठबंधन के अहम घटक दल वीआईपी के मुकेश साहनी 30 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में आज गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अहम बैठक होने वाली है
Bihar Election LIVE: बिहार चुनाव के लिए बुधवार को होगी कांग्रेस की अहम बैठक
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार को होगी। पार्टी यह बैठक उस वक्त करने जा रही है जब उसके सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम दौर में है।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग को मेरा हार्दिक धन्यवाद कि लोक आस्था के महापर्व के बाद, बिहार को लोकतंत्र का महापर्व मनाने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके अलावा सीट शेयरिंग के मुद्दे पर विजय सिन्हा ने कहा कि कोई झंझट नहीं है। अनुभवी और परिपक्व लोग हैं; सभी सेवा भाव से काम करते हैं। कोई दिक्कत नहीं है। हम विकास करते हैं, वे (विपक्ष) दुष्प्रचार करते हैं, यही अंतर है।
Bihar Election LIVE: विकास मॉडल पर वोट करेगी जनता – सम्राट चौधरी
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता पिछले 20 सालों के विकास मॉडल के पक्ष में वोट करेगी। हम सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
Bihar Election LIVE: एकतरफा होगा बिहार चुनाव – संजय झा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेता संजय झा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एकतरफा चुनाव होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में दोहरे अंकों में विकास हुआ है। बिहार उड़ान भरने की कगार पर है।
बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सत्ता पक्ष यानी एनडीए पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह!”
Bihar Election LIVE: बिहार चुनाव का कब आएगा रिजल्ट
बिहार चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग संपन्न होने के बाद 14 नवंबर नतीजों का दिन होगा। चुनाव आयोग ने बताया है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद 16 नवंबर की शाम तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज के तहत 121 सीटों पर वोटिंग होगी।
नोटिफिकेशन: 10 अक्टूबर 2025
नामांकन की लास्ट डेट : 17 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच की लास्ट डेट: 18 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन: 20 अक्टूबर 2025
वोटिंग: 6 नवंबर 2025
Bihar Elections LIVE: बिहार चुनाव के लिए दूसरे फेज की डिटेल
बिहार चुनाव में दूसरे फेज में 122 सीटों पर चुनाव होगा।
नोटिफिकेशन: 13 अक्टूबर 2025
नामांकन की शुरुआत: 20 अक्टूबर 2025
नामांकन जांच का आखिरी दिन : 21 अक्टूबर 2025
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख: 23 अक्टूबर 2025
वोटिंग: 11 नवंबर 2025