Bihar Assembly Election 2020: कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां प्रचार के लिए लोगों के बीच पहुंच रही हैं। इस दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही हैं। वोटरों को लुभाने के लिए नेता नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार खैरमा का है जहां एक बीजेपी की उम्मीदवार कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आईं। बिहार के खैरमा में वह जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिलीं। इस दौरान आसपास के लोगों के पास ना ही मास्क नजर आया ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए।
हाल ही में बिहार भाजपा के महासचिव प्रशांत कुमार भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। जिला प्रशासन (गया) ने अक्टूबर 11 को हुई बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की है।
वहीं, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मोहनिया में बसपा प्रत्याशी अंबिका यादव के नामांकन दाखिल करने के दोरान भी सोशल डिस्टनसिंग एवं कोरोना के अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। प्रत्याशी समर्थक लोगों ने ना ही मास्क का प्रयोग किया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का।
सिर्फ बीजेपी और बसपा ही नहीं बल्कि खुद को बिहार का बेटा बताने वाले राजद नेता तेजप्रताप यादव भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले राजद नेता तेजप्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर रोड-शो किया था और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी थी और समर्थकों ने कोरोना काल में मॉस्क लगाना भी उचित नही समझा।
बता दें की राज्य में अभी तक 1,99,549 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 6 लोगों की मौत भी हुई है।