बिहार में तीन चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं और पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों के लिए मतदान होना है। चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गई हैं। इधर न्यूज चैनल भी लगातार मतदाताओं से बातचीत कर उनका सिसायी मूड भांपने में लगे हैं। इसी क्रम में न्यूज18 इंडिया की टीम समस्तीपुर पहुंची जहां न्यूज रिपोर्टर ने बिहार चुनाव पर लोगों की राय जानी।
यहां न्यूज रिपोर्टर ने एक युवा से चुनाव पर सवाल पूछा। इसके जवाब में उसने कहा कि राज्य में ‘बेटी बलात्कार से और बेटा बेरोजगार से मर रहा है। डबल इंजन की जो सरकार चल रही है उसमें नीतीश कुमार और मोदी की जय-जयकार है, बाकी सब बेरोजगार हैं।’ ‘देश को जवाब दो’ कार्यक्रम के तहत रिपोर्टर ने और भी लोगों से सवाल पूछे।
ऐसे ही पूछने पर एक बुजुर्ग विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में नीतीश सरकार में कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कोई काम नहीं हुआ। उनके धान नहीं बिक पा रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है। उम्मीदवारों की परीक्षा ले ली मगर नौकरी नहीं दी गई।
#देश_को_जवाब_दो
यहाँ बेटी बलात्कार से और बेटा बेरोज़गारी से मर रहा है #BiharElections #BiharElections2020 #BiharPolls @prateektv pic.twitter.com/miW0a7B32w— News18 India (@News18India) October 17, 2020
कार्यक्रम में एक युवक ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में कौन किसके साथ जा रहा है कुछ मालूम नहीं। कोई नेता रात में किसी पार्टी में होता है और सुबह में दूसरी पार्टी में चला जाता है। युवक ने कहा, ‘चुनाव में गठबंधन भी हो रहा है और ‘लठबंधन’ भी हो रहा है।’
‘देश को जवाब दो’ कार्यक्रम में एक युवक पंकज ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 में राज्य सरकार ने भर्ती निकाली। बकौल युवक सरकार ने परीक्षा ली और मैंने वो भी परीक्षा पास की। मगर नीतीश सरकार ने अभी तक ज्वाइन नहीं कराया है। छह साल बीत चुके हैं।
बता दें कि बिहार में 3 नवंबर को दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होगा और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 ज़िलों की 78 सीटों पर मतदान होगा।
