बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपने कोटे की 115 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी को दरभंगा के बहादुर पुर से टिकट दिया है।

गन्ना विभाग की मंत्री बीमा भारती को पूर्णिया के रूपौली से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। समाज कल्याण विभाग के मंत्री रामसेवक सिंह गोपालगंज के हथुआ से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जदयू ने लालू प्रसाद यादव के समधी और राजद छोड़ कर आए चंद्रिका राय को परसा से टिकट दिया है। उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए जदूय के प्रदेशाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमारी सूची की खासियत यह है कि सभी समाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है।

उन्होंने कहा कि  हमारे संकल्प के अनुसार इसमें महिलाओं को विशेष जगह दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है, समावेशी विकास के साथ-साथ समावेशी समाज की स्थापना है। सिंह ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में हमारे नेता ने समावेशी विकास किया है और इस सूची में समावेशी विकास के लिए सभी समाज का प्रतिनिधित्व है।

महिला, महादलित समाज, अतिपिछड़ा समाज, अल्पसंख्यक और सवर्ण समाज के साथ पिछड़े वर्गों का भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। जदयू प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि काम हमने किया है, काम ही हमारी कसौटी है, हम सेवा का भाव लेकर जनता के बीच गए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों ने कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने पर्यावरण को एजेंडे में रखने पर विचार नहीं किया लेकिन बिहार ने वो कर दिखाया है। हम वोट मांगते हैं अपने काम पर, वादों पर नहीं। हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे सेवा के दम पर और अपने कार्यों के दम पर। सिंह ने कहा कि जय प्रकाश नारायण जी ने कहा था कि मैं राजनेताओं को वहां जाने के लिए मजबूर कर दूंगा, जहां रोटी व रोशनी नहीं पहुंचती। आज गांवों तक सड़क बनी हैं, टोले भी सड़कों से जुड़ गए हैं, ऐसे कई काम 15 सालों में हुए हैं जो कि देश में ऐतिहासिक है।