बिहार में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बिहार में एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है। महागठबंधन के नेता एनडीए पर हमलावर हैं तो वहीं एनडीए के नेताओं के निशाने पर तेजस्वी यादव हैं। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी विरासत पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं।
विजय कुमार सिन्हा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब तक बीजेपी के लोग लालू यादव का नाम नहीं लेते तब तक खाना नहीं पचता? इसके जवाब में विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छुपाना चाहते हैं और अपनी पिता के नाम को भुलाना चाहते हैं। वह अपनी विरासत को लेकर शर्मिंदगी महसूस करते हैं, लेकिन पश्चाताप नहीं करना चाहते।”
लालू यादव खलनायक हैं- लालू यादव
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव वह खलनायक हैं, जिन्होंने बिहार को गाली बना दिया। सिन्हा ने कहा, “बिहारी लोगों के नरसंहार करने का, अपहरण उद्योग बनाने का खेल लालू यादव ने खेला। अब तो उनका साला भी कह रहा है कि इन्हीं के आवास से अपहरण का खेल शुरू हुआ था। पश्चाताप करें।”
बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच हुआ भारी बवाल, इंटरनेट सेवा बंद; भारी फोर्स तैनात
विजय कुमार सिन्हा ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि अब बिहार गाली नहीं बनेगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब विकसित बिहार बनेगा। सिन्हा ने कहा कि अब बिहार में वंशवाद, परिवारवाद और जमीदारी नहीं चलेगी।
फालतू है कुंभ- लालू यादव
इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ।”