Bihar News: नया जेट प्लेन (New Jet Purchase) खरीदने के फैसले पर मचे बवाल के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को बीदेपी पर हमला बोला और कहा कि वो 4 हजार करोड़ का प्लेन खरीदें तो कुछ नहीं, लेकिन बिहार के फैसले पर उनको दिक्कत है।
गुजरात सरकार किराए पर प्लेन लेती है तो कुछ नहीं: Tejashwi Yadav
उन्होंने कहा, “अब तक हम लोग किराए पर प्लेन लेते थे, बिहार के पास अपना प्लेन क्यों नहीं होना चाहिए? गुजरात सरकार लेती है तो अच्छा काम करती..भारत सरकार 4000 करोड़ का प्लेन लेती है तो अच्छा काम करती है। सरकारी काम में दिक्कत न हो इसलिए तो प्लेन लिया जाता है।”
तेजस्वी ने यह भी कहा, “सुशील मोदी जी जब उपमुख्यमंत्री थे तो क्या वो सरकारी हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे?, उनके (बीजेपी) जितने केंद्र मंत्री हैं उनमें से एक भी केंद्र मंत्री का नाम बता दीजिए जो बिना जेट के घूमते हो..ये ओछी राजनीति कर रहे हैं।”
पूछा, बीजेपी को आपत्ति क्यों है?
इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि बिहार एक ऐसा राज्य है, जिसके पास खुद का जेट विमान या हेलीकॉप्टर नहीं है और राज्य सरकार द्वारा पहले इस्तेमाल किए जाने वाले विमान या हेलीकॉप्टर लीज पर थे, तो बीजेपी को आपत्ति क्यों है। तेजस्वी का यह जवाब बीजेपी नेता सुशील मोदी द्वारा जेट विमान खरीदने के बिहार सरकार के फैसले की आलोचना पर आया है।
Sushil Modi ने कहा, हेलीकॉप्टर खरीदने की राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं
वहीं, सुशील कुमार मोदी ने हेलीकॉप्टर खरीदने के सरकार के फैसले पर कहा, “हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने की राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है। अब राज्य सरकारें इन्हें नहीं खरीदती हैं और इसके बदले इन्हें लीज पर लिया जाता है। जैसा कि तेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे, इसलिए उनके दबाव में जेट विमान और हेलीकॉप्टर लाए गए।”
उन्होंने कहा, “सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। ऐसा लगता है कि 2024 के आम चुनावों के लिए पीएम मोदी के खिलाफ अभियान के लिए देश भर में जेट विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा।”