बिहार के उपमुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वे अपना चेहरा चमकाने के लिए विदेश से चीते मंगा रहे हैं। कहा कि देश के सामने तमाम समस्याएं हैं, उनको हल नहीं करके इस तरह के इवेंट मैनेजमेंट कर रहे हैं। पटना में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “कुछ लोग इवेंट बना लेते हैं। देखिए चीता बुलाया गया विदेश से, जो कमिटमेंट है भैया वो कीजिए। आप चीता बुलाकर इवेंट मैनेजमेंट करके, कुछ मीडिया को मैनेज करके चेहरा चमका रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन कुछ लोगों को पता नहीं है। ये चीता जब वे मुख्यमंत्री थे तब भी बुलाया गया था। वो चीता जो है वह गुजरात में भी बुलाया गया था। और सारे चीते मर गये। क्या हुआ उन चीतों का, अब कहा जा रहा है कि कोई चीता नहीं है तो चीता बुलाया जा रहा है। ठीक है ये सब काम चलता रहता है, लेकिन आपकी प्रियारिटी क्या है। देश में गरीबी है, बेबसी है, गुरबत है, परेशानी है, बेरोजगारी है, महंगाई है। इन सारी इश्यू पर कोई काम नहीं कर रहा है।”
बिहार के युवाओं से तेजस्वी यादव ने कहा- “नौकरी देना हमारा वादा नहीं प्रण है”
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार का हर युवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास है कि हर बिहारी के चेहरे पर मुस्कान लाया जाए। नौकरी देने का जो सिलसिल चल पड़ा है वो रुकेगा नहीं। नौकरी देना हमारा वादा नहीं प्रण है। थोड़ा धैर्य रखिए, हर वादा पूरा करेंगे। धीरे-धीरे लाखों नौकरियां लोगों को मिलेंगी। सारे विभागों को निर्देश दिया गया है।”
तेजस्वी यादव ने कहा, “नौकरी की तलाश में चप्पल घिस जाती है, पर नौकरी मिलती नहीं। आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है, उनके चेहरे पर मुस्कान है। जो लोग यह कहते थे कि साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे सही मायनों में उनका मुंह काला हो गया।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का प्रयास है कि बिहार के 12-13 करोड़ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से इसकी शुरुआत हो गई है। यह हम लोगों को करते रहना है।”
