बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने स्तर से विभिन्न दलों के नेताओं और विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करके एकता की बातें फिर शुरू कर दी हैं। उन्होंने भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता को मजबूत करने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा राजनीति और आर्थिक मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

झारखंड के CM हेमंत सोरेन से भी मिल चुके हैं RJD नेता

इससे पहले वे झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन से रांची स्थित उनके घर पर मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के मुद्दे पर उनकी राय जानने की कोशिश की। उनका कहना था कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट होना ही होगा। इन मुलाकातों को सीएम नीतीश कुमार के मिशन 2024 को पूरा करने में ताकत देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी (TMC) नेता ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मुखिया के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके मुखिया एमके स्टालिन आदि से भी मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा वे उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से पिछले साल पटना में अपने आवास पर इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं।

बिहार के सीएम और जद (यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्षी ताकतों को लामबंद करने के लिए एक देशव्यापी मिशन शुरू करने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव भी उनके साथ कदम से कदम मिलाने के लिए अपने स्तर से सक्रियता बढ़ा दी है। दोनों नेता विपक्षी एकता और गैर-बीजेपी खेमे के अहम नेताओं से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

तेजस्वी की सक्रियता के पीछे दो उद्देश्य है। पहला एक राजनेता के रूप में अपना कद बढ़ाना और बिहार के बाहर भी अपनी पहचान को स्वीकृति दिलाना तथा दूसरा 2024 की चुनावी लड़ाई के लिए विपक्ष को एक साथ लाने में नीतीश की सहायता कर विश्वास जीतना।

हालांकि इन तमाम कोशिशों के बाद भी मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के गोलबंद होने के अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। राजद खेमे के अनुसार, हालांकि तेजस्वी “इस संबंध में अपने दम पर प्रयास कर रहे हैं। बिहार के सीएम ने ऐसा करने के लिए उन्हें जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।”