बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी अध्यक्षता की। वहीं गृहमंत्री का पदभार सम्राट चौधरी ने भी ग्रहण किया। सम्राट ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। सम्राट चौधरी ने बताया कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का नजरिया कैसा रहेगा।

माफियाओं को सम्राट चौधरी की चेतावनी

सम्राट चौधरी ने कहा कि हम अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने शराब, बालू और जमीन माफियाओं को चेतावनी भी दी। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को और दुरुस्त करने पर जोर दिया जाएगा।

‘पिंक पेट्रोलिंग’ की तर्ज पर एक विशेष फोर्स

सम्राट चौधरी ने कहा कि जो भी शराब, बालू और जमीन माफिया हैं, उन्हें चयनित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सम्राट चौधरी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा की ‘पिंक पेट्रोलिंग’ की तर्ज पर एक विशेष फोर्स स्कूल और कॉलेज के बाहर लगाई जाएगी, जो छात्राओं की सुरक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी हमारे छात्रों की तरफ आंख उठाकर देखेगा, वैसे रोमियो को पकड़ने का काम फोर्स करेगी।

नीतीश सरकार में सबसे ज्यादा बजट वाले मंत्रालय किसे मिले? दलित नेता को मिला 60 हजार करोड़ वाला विभाग

सम्राट चौधरी ने आज पदभार ग्रहण करने से पहले सोनपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह पटना में बिहार पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी विनय कुमार भी मौजूद रहे। सम्राट के पदभार ग्रहण करने के मौके पर पूर्व डीजीपी नीलमणि, केएस द्विवेदी और डीएन गौतम भी मौजूद थे।

ऐसा पहली बार हुआ है कि नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपनी सहयोगी भाजपा को दिया है। 2005 में जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने और एनडीए की सरकार रही, तब तब गृह विभाग नीतीश के पास ही रहा। 2025 में जब नीतीश ने गृह विभाग भाजपा को दिया, तो यह सबको चौंकाने वाला फैसला लगा।