डॉ राम मनोहर लोहिया की 111वीं जयंती के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें घुटनों के बल नाक रगड़कर शर्मांजलि अर्पित करने की बात कही।

नीतीश ने मंगलवार को राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा “डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती के अवसर पर नमन कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।” इसपर लालू ने लिखा “हे उच्च कोटि के आरएसएस के एजेंट तथा 30 साल के लड़के द्वारा हराए गए 40 सीट के रीढ़विहीन कथित मुख्यमंत्री,तुम्हें लोहिया जी को श्रद्धांजलि देने का नैतिक अधिकार नहीं,तुम्हें तो शर्मांजलि अर्पित करनी चाहिए वह भी घुटनों के बल नाक रगड़ कर लोहिया जयंती पर क्या-क्या कुकर्म किए है तुमने?”

लालू ने नीतीश पर हमला करते हुए कई ट्वीट किए। युवा राजद कार्यकर्ताओं पर मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर आरजेडी सुपीमों ने लिखा “लोहिया जयंती पर नीतीश में हिटलर, मुसोलिनी और पोल पॉट की आत्मा समा गई है। वह तिलमिलाए जा रहे हैं कि कब उतने ही निरंकुश हो जाएँ। गोबेल्स, हिमलर, हरमन जैसे उनके सहायक तो हैं ही, अब हिटलर के SS की तर्ज पर कानून बनाकर बिहार विशेष सशस्त्र बल से जनता पर नकेल कसना चाहते हैं। शर्म करो”

एक अन्य ट्वीट करते हुए लालू ने नीतीश को कुकर्मी बताया। लालू ने लिखा “लोहिया जयंती के दिन कुकर्मी आदमी कुकर्म नहीं करेगा तो कुकर्मी कैसे कहलाएगा? इसे शर्म आनी चाहिए सदन के अंदर निर्वाचित माननीय सदस्यों को पिटवा रहा है? अगर पुलिस सदन के अंदर विधायकों को पीट सकती है तो उनके घर जाकर क्या करेगी? #नीतीशकुमार_शर्म_करो”

वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार लोकतंत्र की जन्मभूमि बिहार को लोकतंत्र की कब्रगाह बनाने का टेंडर ले चुके हैं। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को निर्लज्‍ज बताते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि बिहार जल्‍द उनका हिसाब करेगा।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जैसी अनैतिक राजनीति करने वाला सी ग्रेड का बेशर्म और अलोकतांत्रिक मुख्यमंत्री देश में दूसरा कोई नहीं होगा। वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में उन्‍होंने आगे लिखा है कि देखिए कैसे गुंडा सरकार के मुखिया तीन लाख लोगों द्वारा निर्वाचित विपक्षी माननीय विधायकों को घसीटवा कर अपनी सरकार की गुंडई को दिखा रहे हैं।