Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं। बिहार के सीमांचल के तहत आने वाले जिले किशनगंज की बहादुर गढ़ सीट पर AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम उतरे हैं। उनके नामांकन में बिरयानी को लेकर बवाल मच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बिरयानी को लेकर भगदड़ का वीडियो बिहार के किशनगंज के बहादुरगंढ़ विधानसभा के तहत AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नामांकन का है। नामांकन के दौरान समर्थकों के जलपान के लिए बिरयानी की व्यवस्था हुई थी। ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन के लिए समर्थकों के लिए हैदराबादी बिरयानी का इंतजाम हुआ था।
यह भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी को दिया इलेक्शन सिंबल, वायरल हो रही है ये तस्वीर
किशनगंज बिरयानी के लिए लूट
AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने भी नहीं सोचा होगा कि बिरयानी के लिए इतनी भगदड़ मच जाएगी, और बिरयानी के लिए लूट देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक, तौसीफ आलम के नामांकन प्रक्रिया जैसे ही खत्म हुई, तो AIMIM कार्यकर्ता और समर्थक बिरयानी स्थल पर जमा हो गए।
यह भी पढ़ें: ‘ख्वाब देखने का शौक मुझे…’, प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर ऐसा क्या बोल गए ओवैसी?
इस दौरान भीड़ ने बिरयानी की लूट मचा दी और भीड़ अनियंत्रित हो गई, हर आदमी बस ये चाहता था कि कैसे वो बिरयानी पर अपना हाथ साफ कर सके।
यह भी पढ़ें: बिहार में तीसरा मोर्चा बना रहे ओवैसी, 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बिरयानी के लिए लोगों की जद्दोजहद का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। लोग प्लेट और बर्तन की परवाह किए बिना सीधे बिरयानी निकालने लगे। कई लोग वहां से उठाकर खाने भी लगे। स्थिति ये हो गई कि बिरयानी खाने के लिए नेताजी के निर्देशों का पालन नहीं किया और एक दूसरे पर टूट पड़े।
बता दें कि बिहार के सीमांचल की सीटों पर ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ रही है। तौसीफ आलम पूर्व में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। खास बात यह भी है कि जब तौसीफ आलम पहली बार जब वे विधायक बने, तो सबसे कम उम्र के विधायक थे। हालांकि बाद में वे चुनाव हार गए थे। इस बार वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से सियासी किस्मत आजमा रहा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे पीएम झूठ बोलते हैं’, आजादी की लड़ाई में RSS की भूमिका पर ओवैसी ने उठाए सवाल