Cargo Ship Going To Khagaria Stuck: कोलकाता से आ रहा मालवाहक जहाज नवगछिया (Navagachia) के विजय घाट पुल के पास संकुचा गांव (Sakucha Village) के पास नदी में फंस गया है। जिसकी मुख्य वजह वहां पर पीपा पुल का बना होना है। मालवाहक जहाज बीते 15 दिन से वहां खड़ा है। जहाज खगड़िया में कोसी नदी पर बन रहे पुल के लिए निर्माण सामग्री लेकर आया था।
स्थिति यह है कि मालवाहक जहाज अब तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक पीपा पुल को नहीं हटा दिया जाता। इस संबंध में अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के इंजीनियर की मौजूदगी में पीपा पुल को हटाने पर सहमति बनी है, लेकिन पुल को कब तक हटाया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है।
10 हजार की आबादी के लिए पीपा पुल ही सहारा
वहीं सवाल यह भी है कि अगर सकुचा गांव के पास कोसी नदी से पीपा पुल को हटा दिया जाता है तो इससे आम आदमी के साथ ही किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस क्षेत्र की लगभग 10 हजार आबादी के लिए पीपा पुल ही एक सहारा है। इससे ही किसानों को खेती करने में आसानी होती है। वहीं कोसी पार हजारों एकड़ में किसानों के खेत हैं और इसी पुल से किसान अनाज बगैरा ले जाते हैं।
बता दें, हर साल बाढ़ के मद्देनजर पीपा पुल को हटा दिया जाता है। अक्टूबर में पानी घटने के बाद पुल को फिर से बना दिया जाता है, लेकिन इस बात की जानकारी अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण को नहीं थी। इसी कारण मालवाहक जहाज वहां जाकर फंस गया। अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी परवेज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस दिशा से में जल्द ही उचित पहल होने की संभावना है।
पीपा पुल हटने से हादसे की संभावना
ग्रामीणों को कहना है कि अगर पीपा पुल हट गया तो लोग डेंगी और नाव के सहारे ही नदी पार कर पाएंगे। ऐसे में हादसा होने की संभावना बनी रहेगी। करीब तीन हजार लोगों की दिनचर्या कोसी के उस पार से जुड़ी है।