Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले नीतीश कैबिनेट से दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी कोटे से सात विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राजकीय अतिथिशाला में इस मसले पर पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा की।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, 30 सदस्यीय बिहार कैबिनेट में बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम सहित कुल 15 मंत्री हैं। बीजेपी से सात लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने वाले संभावित नामों पर चर्चा की है।

महाकुंभ में महास्नान जारी, महाशिवरात्रि पर सुबह से 41 लाख लोगों ने संगम में लगाई डुबकी

Bihar Cabinet Expansion: इनको बनाया जा सकता है मंत्री

नीतीश कुमार कैबिनेट में जिन सात लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। उसमें कृष्ण कुमार मंटू पटेल अमनौत से विधायक हैं, जीवेश मिश्रा जाले से विधायक, संजय सरावगी दरभंगा से विधायक,मोतीलाल प्रसाद रीगा से विधायक, राजू सिंह साहेबगंज से विधायक, विजय कुमार मंडल अररिया से विधायक और इंजीनियर सुनील नालंदा के बिहारशरीफ से विधायक का नाम शामिल है।

कोर कमेटी की बैठर में यह भी तय हुआ है कि चुनावी वर्ष में अब सांगठनित गतिविधियों को और तेज करना है। बीजेपी कोटे के सभी मंत्रियों को कहा गया है कि वे जिलों में जाकर प्रवास करें। सरकार की योजनाओं का कितना क्रियान्वयन हुआ है, इसकी जमीनी स्तर पर समीक्षा करें। मंत्रियों को जिलों में प्रवास करने को कहा गया है।

जातीय जनगणना की रिपोर्ट क्या कहती?

जाति आधारित गणना 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी है। यहां 81 प्रतिशत हिंदू हैं। अति पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फीसदी, पिछड़े वर्ग की आबादी 27 फीसदी, एससी की आबादी 19 फीसदी, एसटी की आबादी 1.6 फीसदी और मुसहर की आबादी तीन फीसदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में सवर्ण काफी कम आबादी में सिमट गए हैं। अनारक्षित की आबादी 20291679 करोड़ है। यह बिहार की आबादी का कुल 15 फीसदी है।

यह भी पढ़ें-

ड्रोन, सोनार और रोबोट… तेलंगाना की सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में जुटी 11 एजेंसियां

‘फिर मत कहना कि वॉर्निंग नहीं दी, ऐसा करेंगे तो…’, बांग्लादेश के आर्मी चीफ की नेताओं को दो टूक