2nd List of Candidates Bharatiya Janata Party: बीजेपी ने बुधवार शाम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। इस लिस्ट में अलीपुर विधानसभा सीट से लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम है।

मैथिली के अलावा हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ से वीरेंद्र कुमार, बाढ़ से सियाराम सिंह, अगिआंंव से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के नाम का ऐलान किया गया है।

क्रम संख्या विधानसभा सीटबीजेपी उम्मीदवार का नाम
1अलीनगरमैथिली ठाकुर
2हायाघाटराम चंद्र प्रसाद
3मुजफ्फरपुररंजन कुमार
4गोपालगंजसुभाष सिंह
5बनियापुरकेदारनाथ सिंह
6छपराछोटी कुमारी
7सोनपुरविनय कुमार सिंह
8रोसड़ाबीरेंद्र सिंह
9बाढ़डॉ. सियाराम सिंह
10अगिआंवमहेश पासवान
11शाहपुरराकेश ओझा
12बक्सरआनंद मिश्रा

BJP Bihar Full Candidate ListBihar JDU Candidate List

टिकट मिलने पर क्या बोले आनंद मिश्रा?

आनंद मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा, “सभी कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं और एनडीए नेताओं के सहयोग से मैं एक नया बक्सर बनाने का प्रयास शुरू करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक जमीनी पल होगा। यह सिर्फ एक चुनाव नहीं होगा, बल्कि इसमें जनभागीदारी होगी… मुझे अपनी पार्टी की जीत का पूरा भरोसा है। हमारा संगठन पूरी मजबूती से इसमें उतरेगा। हमें 100% विश्वास है कि हम यहांं जीतेंगे।”

LJP Candidate List