बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियों के नेता तरह-तरह का पैंतरा अपना रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री और BJP विधायक बृजकिशोर बिंद ने जनता से वोट मांगने के दौरान एक अजीबोगरीब बयान दे डाला। उन्होंने जनता से कहा कि अगर मैं चुनाव हार गया तो अकाल पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने से पहले कितना सूखा पड़ता था लोगों के खेत में धान की पैदावार नहीं हो पाती थी लेकिन जब से वह विधायक बने हैं कितनी बारिश हो रही है और किसी की धान की फसल बर्बाद नहीं हो रही है। अब अगर वो हार गए तो अकाल पड़ेगा।

BJP विधायक बृजकिशोर बिंद पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। वह भगवान शिव को बिंद जाति का बता चुके हैं। बीते साल अगस्त में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने शिव पुराण का हवाला देते हुए भगवान शिव को बिंद जाति का बताया था।