बिहार के गया जिले के कोंच प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन की आत्महत्या मामले एक नया मोड़ आ गया है। राजीव कुमार की पत्नी सोनी कुमारी ने गया के जिला अधिकारी और उपविकास आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनी कुमारी ने कहा कि डीएम और अन्य सीनियर अधिकारी की प्रताड़ना के कारण उनके पति काफी तनाव में रहते थे। इस कारण वह कोंच में नहीं रहना चाहते थे। वह अपना तबादला कहीं और कराना चाहते थे।
डीएम पिटाई करने की धमकी देता था: उन्होंने कहा, ‘गया के डीएम के वजह से मेरी दुनिया उजड़ गई है। बीडीओ की पत्नी ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले ही बैठक में गया के डीएम ने उनके पति से कहा था कि कोंच के पूर्व बीडीओ की पिटाई हुई थी, उसी तरह से तुम्हारी भी पिटाई होगी। इस बात से वह काफी आहत थे। सरकारी कार्य को लेकर दिन रात-व्यस्त रहने के बाद भी अधिकारी ऑफिस में न रहने को लेकर फटकार लगाते रहते थे। इससे वह काफी परेशान रहते थे।’
Hindi News Today, 03 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
फोन कर परेशान करते थे अधिकारी: सोनी ने आगे बताया कि नल जल योजना को लेकर एक दिन लोक शिकायत से बीडीओ लौट रहे थे कि उसी दौरान गोपनीय शाखा से फोन आया कि आप ऑफिस में नहीं है। इस पर जवाब देते हुए राजीव ने कहा था कि यदि इस प्रकार से दबाव डाला जाएगा तो हम कैसे काम कर पाएंगे। सोनी के मुताबिक उनके ऑफिस का तनाव घर पर स्पष्ट रुप से दिखता था। पीड़ित सोनी कुमारी इलाहाबाद बैंक में पीओ पद पर कार्यरत है।
बता दें कि कोंच के बीडीओ राजीव रंजन ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी जांच करने शुक्रवार (1 नवंबर) को यहां एफएसएल की टीम पहुंची। पांच सदस्यीय टीम ने दोपहर 2 बजे पहुंची जहां बीडीओ राजीव रंजन रहते थे। उस अपार्टमेंट में गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
