बिहार के बांका जिले में रहने वाले चंदवारी गांव के लोग गंदा पानी पीकर अपना जीवन गुजारने को मजबूर हैं। यह हाल उस बिहार का है जहां दर्जनभर से ज्यादा नदियां हैं और हर दिन कई नए तालाब खोदने का दावा किया जाता है। यहां पर रहने वाले लोग गड्ढा खोद कर उससे निकलने वाले पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि गांव वाले और जानवर एक ही तालाब से पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे गांव वालों को हर समय बीमार होने का डर सताता रहता है।

गंदा पानी पीने से हुई मौतः गांव वालों ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां चंदवारी गांव के लोग जिस तालाब से पानी पीते हैं वह पूरी तरह से दूषित हो चुका है। मजबूरी में घर के रोजमर्रा कामों के लिए भी इसी गंदे पानी का इस्तेमाल किया जाता है। गांव में रहने वाले सरजू पुझार ने बताया कि तालाब का गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस वजह से अब तक चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

Bihar Dirty Water
गड्ढे से पानी भरती महिला (फोटोः एएनआई)

National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

सरजू ने बताया कि उनके गांव के आसपास इलाज के लिए कोई अस्पताल भी नहीं है। इलाज करवाने के लिए उन्हें पांच किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उनके गांव की स्थिति इस समय बेहद खराब है।

बता दें कि हमारे देश का लगभग 70 प्रतिशत पानी अशुद्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 2020 तक पानी की कमी से संबंधित समस्याएं दोगुनी हो जाएंगी। इस संबंध में उपयुक्त कदम उठाते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है।