बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में विपक्ष ने बुधवार को बिहार बंद बुलाया था। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पटना पहुंचे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी एक गाड़ी पर सवार होकर चुनाव आयोग के दफ्तर के लिए निकले थे। लेकिन इस बीच एक और घटना घट गई। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने ही नहीं दिया गया।
इसके अलावा जैसे ही राहुल गांधी गाड़ी पर सवार हुए, उसके बाद कन्हैया कुमार और पप्पू यादव भी चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल है और विपक्षी दल पप्पू यादव और कन्हैया कुमार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच पप्पू यादव ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
हम गरीबों के दिल में हैं- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने पूरे घटनाक्रम पर सफाई देते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “हम गिर गए, हमको मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया, मुझे चोट लग गई। यह सब कोई मुद्दा है। हमारे नेता मंच पर थे। ये कोई मुद्दा है? यह कोई स्वाभिमान और अभिमान की लड़ाई नहीं है। पूरी दुनिया मुझे प्यार करती है। मैं बिहार का बेटा हूं। मुझे और किसी चीज से क्या करना है? हम गरीबों के दिल में हैं और हम गरीबों को भगवान मानने के लिए पैदा ही हुए हैं।”
कन्हैया और पप्पू को राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने से सिक्योरिटी ने रोका, वीडियो वायरल
पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया हमें प्यार करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को लेकर हमने प्रदर्शन किया। पप्पू यादव ने कहा कि हमें किसी से कोई लेना देना नहीं है, हम गरीबों के दिल में हैं और हम बिहार के बेटे हैं।
हजरत और मोहम्मद साहब पर जुल्म नहीं हुए?- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा, “क्या राम का अपमान नहीं हुआ? क्या शिव को ज़हर नहीं दिया गया? क्या बुद्ध को पत्थर नहीं मारा गया? क्या हज़रत और मोहम्मद साहब को यातना नहीं दी गई? क्या महावीर को यातना नहीं दी गई? हमारा उद्देश्य चुनाव आयोग को बचाना और बिहार को इस हमले से बचाना है। या तो हम जिएंगे, या मरेंगे।”