बिहार के चर्चित नेता और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ मुकेश सहनी ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके बयान से बिहार की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुकेश सहनी अभी आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में हैं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जान देने की बात कर दी है। मुकेश सहनी ने कहा कि अगर पीएम मोदी निषाद जाति को आरक्षण देते हैं तो वह उनके लिए जान भी दे देंगे।
‘पीएम मोदी के लिए जान दे दूंगा…’
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए मुकेश सहनी से पत्रकार ने पूछ लिया कि अगर निषाद समाज को पीएम मोदी आरक्षण दे देते हैं, तो वह क्या उनके साथ चले जाएंगे? इसका जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा, “पीएम मोदी के लिए जान तक दे दूंगा, अगर चुनाव से पहले वह आरक्षण लागू कर देते हैं। हमारी लड़ाई निषाद समाज के रिजर्वेशन के लिए है।”
सरकार बनने पर बनूंगा उपमुख्यमंत्री
मुकेश सहनी ने महागठबंधन में उपमुख्यमंत्री पद पर भी अपना दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। मुकेश सहनी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार में कोई अतिपिछड़ा नेता नहीं उभरा है और मैं पिछले 12 साल से अपने समाज के लोगों को आरक्षण दिलवाने के लिए खून पसीना बहा रहा हूं। मुकेश सहनी ने कहा कि मैं मंत्री और विधायक दोनों था, चाहता तो मोदी जी जिंदाबाद करके सटा रहता।
कांग्रेस ने किया विरोध
हालांकि मुकेश सहनी के बयान पर महागठबंधन में ही घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को यह बयान बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के साथियों को कोई भी बात बैठक में ही करना चाहिए ना कि मीडिया में। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और मुकेश सहनी का बयान बचकाना है।
मुकेश सहनी यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने सीटों को लेकर भी दावा कर दिया। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के तहत उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। महागठबंधन में आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियों शामिल हैं।