बिहार में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एनडीए की तरफ से जहां गृह मंत्री अमित शाह तो महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ने खगड़िया में जनसभा को संबोधित किया। अमित शह ने अपनी रैली में कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगल राज आएगा या फिर राज्य विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने कहा कि वो सिर्फ सरकार नहीं, बल्कि बिहार का निर्माण भी करना चाहते हैं।

अमित शाह ने क्या कहा? जानिए बड़ी बातें

  1. अमित शाह ने कहा, “मैं छठी मइया से प्रार्थना करता हूं कि बिहार हमेशा जंगलराज से मुक्त रहे।
  2. उन्होंने कहा कि NDA ‘पांच पांडवों का गठबंधन’ है और इसके शासनकाल में गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है। शाह ने दावा किया कि राजग के शासन में हत्या के मामलों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है और डकैती की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
  3. अमित शाह कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रहे हैं, ‘‘लेकिन लालू प्रसाद सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं।’’
  4. गृह मंत्री ने कहा कि राजग सरकार ने बिहार में कई विकास कार्य किए हैं, जबकि लालू प्रसाद ने राज्य में कोई विकास नहीं किया। शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
  5. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाना चाहिए और उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए। 

तेजस्वी बोले- बिहार को नंबर एक बनाना है

  1. तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार को ‘नंबर एक’ बनाने के लिए राज्य में निवेश आकर्षित करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है।
  2. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हमारे ‘चाचा’ अब बूढ़े हो गए हैं और बिहार का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें (नरेन्द्र) मोदी जी और अमित शाह ने ‘हाइजैक’ कर लिया है।”
  3. तेजस्वी ने कहा कि वह केवल सरकार बनाने नहीं आए हैं बल्कि “खगड़िया, परबत्ता और बिहार को बनाने” आए हैं।
  4. उन्होंने आरोप लगाया कि NDA सरकार के पास कोई दृष्टि नहीं है और वह उनकी योजनाओं की नकल कर रही है, “लेकिन उसे सही तरह से नकल करना भी नहीं आता।”
  5. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर “हर घर को सरकारी नौकरी देने” का कानून लाया जाएगा और 20 महीनों के भीतर नौकरियां दे दी जाएंगी। संसाधन कहां से आएंगे, इस बारे में तेजस्वी ने कहा, “कुछ दिन इंतजार कीजिए, मैं बताऊंगा कि पैसा कहां से लाऊंगा।” 

यह भी पढ़ें: नौकरी, पलायन और बिहारी होने का ‘भार’, बिहार जाने वाली ट्रेन में योगी की भी हो रही चर्चा